Tuesday , October 14 2025 7:53 AM
Home / Entertainment / रिहाना बनने वाली हैं बेटी की मां? 37 साल की रॉकस्‍टार के नए पोस्‍ट को फैंस मान रहे हिंट, अभी से दे रहे हैं बधाई

रिहाना बनने वाली हैं बेटी की मां? 37 साल की रॉकस्‍टार के नए पोस्‍ट को फैंस मान रहे हिंट, अभी से दे रहे हैं बधाई


पॉप क्वीन रिहाना एक बार फिर मां बनने वाली हैं और इस बार फैंस को यकीन है कि उनके घर बेबी गर्ल आने वाली है। इंस्टाग्राम पोस्ट और A$AP रॉकी के बयानों ने इन अटकलों को और हवा दे दी है। ‘Smurfette’ टॉय से लेकर फैशन मैगजीन कवर तक, सब कुछ इशारा कर रहा है कि रिहाना की बेटी का इंतजार अब ज्यादा लंबा नहीं होगा।
एक्‍ट्रेस और बिजनस वुमन रिहाना ने अपने चार्टबस्‍टर गानों से दुनिया को दीवाना बनाया है। बारबाडोस में पैदा हुई इस ‘पॉप क्वीन’ ने बीते दिनों खुलासा किया था कि वह तीसरी बार मां बनने वाली हैं। अपने पार्टनर रैपर A$AP Rocky के साथ दो बेटों की मां रिहाना ने अब कुछ ऐसा हिंट दिया है, जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि उनकी तीसरी संतान बेटी होगी। रिहाना ने इंस्‍टाग्राम पर एक नया पोस्‍ट शेयर किया है, जिसके बाद से ही दुनियाभर में उनके फैंस अभी से बधाई देने लगे हैं।
‘डायमंड्स’ जैसी सुपरहिट ट्रैक से लेकर अपनी कॉस्मेटिक लाइन Fenty Beauty तक, रिहाना ने बीते कुछ साल में हर मोर्चे पर झंडे गाड़े है। 100 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी करीब 8800 करोड़ रुपये की मालकिन ने इंस्टाग्राम पर HOMMEGIRLS VOLUME 14 का कवर पेज शेयर किया है। वह इसमें बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं।