Sunday , December 21 2025 6:27 AM
Home / News / अमेरिका दुनिया में कहीं हमला करने जा रहा? ट्रंप के रक्षामंत्री ने सेना के 800 अधिकारियों की बुलाई रहस्यमय बैठक, छिड़ेगी जंग?

अमेरिका दुनिया में कहीं हमला करने जा रहा? ट्रंप के रक्षामंत्री ने सेना के 800 अधिकारियों की बुलाई रहस्यमय बैठक, छिड़ेगी जंग?


NBC न्यूज के मुताबिक, अचानक मिले इस आदेश ने सैन्य अधिकारियों के बीच हलचल मचा दी है, क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में सीनियर अधिकारियों को वॉशिंगटन बुलाना न सिर्फ दुर्लभ है, बल्कि इसके पीछे का असली एजेंडा भी पूरी तरह साफ नहीं किया गया है। अधिकारियों को भेजे गए नोटिस में सिर्फ तारीख और स्थान का जिक्र किया गया है।
अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेगसेथ ने अचानक एक रहस्यमय बैठक बुलाई है, जिसमें नौसेना, वायुसेना और थल सेना के 800 से ज्यादा जनरलों को बुलाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कई दिनों से इस बैठक को लेकर तैयारी चल रही है, जिसमें सैकड़ों सीनियर अधिकारियों को शामिल होना है। NBC न्यूज के मुताबिक, इस बैठक की तैयारियों से परिचित अधिकारियों ने बताया है कि बैठक की योजना और समय को अंतिम रूप को अंजाम दे दिया गया है, लेकिन ये सबकुछ इतनी जल्दी हुआ है कि जनरलों और सैन्य अधिकारियों को बैठक में आने के लिए फ्लाइट खोजने और अन्य तैयारियां करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है।
NBC न्यूज के मुताबिक, अचानक मिले इस आदेश ने सैन्य अधिकारियों के बीच हलचल मचा दी है, क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में सीनियर अधिकारियों को वॉशिंगटन बुलाना न सिर्फ दुर्लभ है, बल्कि इसके पीछे का असली एजेंडा भी पूरी तरह साफ नहीं किया गया है। अधिकारियों को भेजे गए नोटिस में सिर्फ तारीख और स्थान का जिक्र किया गया है, लेकिन बैठक के मकसद पर कोई जानकारी नहीं दी गई। हैरानी की बात ये है कि पेंटागन और कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद) को भी इस बैठक के एजेंडे को लेकर कोई जानकारी नहीं है, इसीलिए अमेरिकी रक्षा मुख्यालय में इसको लेकर कयास और आशंकाएं तेज हो गई हैं। कई रिपोर्ट्स में आशंका जताई गई है कि अमेरिका, वेनेजुएला पर हमला कर सकता है।