Sunday , August 3 2025 1:27 AM
Home / Lifestyle / क्या गर्मी में आपका फ्रिज भी नहीं हो रहा ठंडा, टेक्नीशियन को बुलाने से पहले चेक करें ये चीजें

क्या गर्मी में आपका फ्रिज भी नहीं हो रहा ठंडा, टेक्नीशियन को बुलाने से पहले चेक करें ये चीजें


गर्मी के मौसम में फ्रिज के बिना गुजारा होना बहुत मुश्किल होता है। पानी ठंडा करने के लेकर दूध और खाने को खराब होने से बचाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है। इसके अलावा फ्रिज में इतना सामान रखा रहता हैं जिनके लिए कहीं ओर जगह मिलती ही नहीं। सीधा कहें तो एक फ्रिज ही है जहां इनकी सही जगह लगती है।
जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके फ्रिज के बिना कुछ लोग एक घंटे भी नहीं रह पाते, जरा सी गड़बड़ी होने पर इलेक्ट्रिशियन को बुला लेते हैं। ऐसे में कई बार बिना मतलब का खर्च बढ़ जाता है। अगर आप भी फ्रिज की कूलिंग को लेकर अक्सर परेशान रहते हैं, तो जरूरी नहीं कि टेक्नीशियन को बुलाने की जरूरत पड़े। हमारी ट्रिक से आप एक बार खुद अपने फ्रिज को चेक करके कूलिंग बढ़ाने का काम कर सकते हैं। इससे आपकी जेब पर अधिक असर नहीं पड़ेगा।
सामान की क्वांटिटी पर ध्यान दें – अगर आपको लग रहा है कि फ्रिज अच्छे से कूलिंग नहीं कर पा रहा है तो एक बार फ्रिज में रखे सामान की क्वांटिटी जरूर चेक करें। क्योंकि कैपिसिटी से अधिक सामान रखने की वजह से कूलिंग पर असर पड़ता है। इसलिए कोशिश करें कि जब भी कूलिंग कम लगे, तो सामान थोड़ा कम रखें। इसकी वजह से काफी हद तक फ्रिज ठंडा होने लगेगा।
दरवाजे का सील चेक करें – कभी-कभी दरवाजे के सील में परेशानी होने से भी फ्रिज सही तरीके से ठंडा नहीं हो पाता है। इसलिए जब भी कूलिंग कम लगे तो एक बार दरवाजे के सील को चेक करें। अगर सील टूट गया है या फिर अधिक घिस गया है तो इसे तुरंत बदल लें। इसकी मदद से भी फ्रिज कम ठंडा होने की परेशानी दूर हो जाएगी।
टेम्प्रेचर चेक करें – सर्दियों के मौसम में अक्सर में हम फ्रिज का टेम्प्रेचर बढ़ा देते हैं लेकिन गर्मी का सीजन आने पर इसे कम करना भूल जाते हैं। फिर आपको फील होता है कि फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा। इसलिए एक बार फ्रिज का टेम्प्रेचर जरूर चेक करें। गर्मियों में फ्रिज की कूलिंग को सही रखने के लिए आइडियल तापमान 35-38°F के बीच होना चाहिए।
कंडेसनर कॉइल की सफाई – कई बार क्लीनिंग नहीं होने की वजह से भी फ्रिज की कूलिंग पर असर होता है। इसलिए कंडेसनर कॉइल गंदा होने के कारण भी फ्रिज गर्म हो सकता है। ऐसे में समय-समय पर कंडेसनर कॉइल की सफाई करना चाहिए। बता दें कंडेनसर कॉइल फ्रिज के पीछे वाली जालीदार जंग होती है। यह जाली धूल और गंदगी से भर सकती है, जिससे फ्रिज को ठंडा करना मुश्किल हो जाता है। जिसे सॉफ्ट ब्रश या वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।