
जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला ने सोमवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि, इस्लामिक स्टेट दोबारा संगठित हो रहा है। इस बार वह और भी ज्यादा खतरनाक तरीके से मध्य-पूर्व में वापसी कर सकता है। पिछले साल सीरिया के अंतिम इलाके में कब्जा खोने के बाद से ही, इस्लामिक स्टेट फिर से संगठित होता नजर आ रहा है। अब्दुल्ला ने कहा कि, पिछले कुछ सालों में जिस तरह से समय-समय पर ISIS के खात्मे के बाद, उसे दोबारा खड़े होते हुए देखा है। ठीक वैसे ही, इस बार वह न केवल दक्षिणी सीरिया में बल्कि, पश्चिमी इराक में भी वापसी कर सकता है। उन्होंने कहा कि, हमें आइएसआइएस के दोबारा संगठित होने के प्रयासों से निपटना होगा। किंग अब्दुल्ला ने यह बात, टीवी चैनल फ्रांस 24 से बात करते हुए कही।
गौरतलब है कि, किंग अब्दुल्ला, ब्रुसेल्स, स्ट्रॉसबर्ग और पेरिस में एक महत्वपूर्ण शिखर वार्ता में भाग लेने के लिए पहुंचे हुए है। उन्होंने यह भी कहा कि सीरिया के कई विदेशी लड़ाके लीबिया में सक्रिय हैं। जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला ने आगे कहा, अगले कुछ दिनों या हफ्तों ISIS फिर से चर्चा का अहम मुद्दा बनने जा रहा है। ईरान अमेरिका के बीच पैदा हुए तनाव के मुद्दे पर उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले कुछ महीनों में क्षेत्र में शांति कायम हो जाएगी। उन्होंने कहा, हम अपने क्षेत्र में अस्थिरता नहीं देख सकते है। तेहरान में जो भी होता है वह बगदाद ,अम्मान, बेरुत और इजरायल-फलस्तीनी प्रक्रियाओं को प्रभावित करेगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website