
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपने लड़ाकों को कहा है कि कोरोना वायरस का आपदा के बीच भी हमले जारी रखने हैं। यही नहीं, ISIS ने यह भी बताया है कि कैसे खुद को कोरोना से बचाना है।
एक ओर जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस का हमला झेल रही है, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट को मौका मिल गया है आतंक का तांडव तेज करने का। ISIS ने अपने फॉलोअर्स से कोरोना वायरस की आपदा के बीच ही हमले करते रहने को कहा है। इस बात की आशंका पहले ही जताई जा रही थी कि ऐसे वक्त में जब दुनिया भर के देशों और सुरक्षा संगठनों का ध्यान कोरोना वायरस की ओर है, आतंकी संगठन इस बात का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं। इससे पहले ISIS ने लड़ाकों से यूरोप न जाने को कहा था।
आतंकी संगठन ने अपने न्यूजलेटर अल नबा में कहा है कि सभी मेंबर्स को दुनियाभर में आतंक फैलाने का काम जारी रखना है। साथ ही यह भी बताया है कि इस महामारी से कैसे निपटना है। यहां तक कि ISIS का कहना है कि कोरोना गैर-मुस्लिमों के लिए एक सजा है और किसी पर कोई दया नहीं दिखानी है। ISIS ने अपने लड़ाकों को बताया है कि बीमार लोगों से दूर रहना है, खाने से पहले हाथ धोने हैं, प्रभावित जगहों पर जाने से बचना है और अल्लाह में विश्वास करते हुए मदद लेनी है।
कोरोना वायरस से जूझ रहे स्पेन के लिए सोमवार का दिन काफी दुखद रहा है जब एक ही दिन 849 लोगों की मौत हो गई। यहां संक्रमित लोगों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है और 24 घंटे में 9,000 से अधिक लोग पॉजिटिव पाए गए।
इटली में मृतकों के सम्मान में झुकाया गया झंडा
स्पेन से पहले इटली में मरने वालों की संख्या 1000 के करीब पहुंच गई थी। हालांकि, इसमें गिरावट आई है। मरने वालों की संख्या 11 हजार से ऊपर है जबकि पॉजिटिव केस एक लाख से अधिक है। 6 करोड़ की जनसंख्या वाला यह देश बुरी तरह से टूट गया है। मंगलवार को पूरी इटली में मृतकों के सम्मान झंडा झुका दिया गया
अमेरिका में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या डेढ़ लाख के पार पहुंच गई है और तीन हजार से अधिक लोगों की अब तक जान गई है। वहीं, अकेले सोमवार को यहां 540 लोगों की मौत हो गई जिससे पूरे देश में हड़कंप मच गया है। है। स्वास्थ्य विभाग से लेकर सेना सभी अलर्ट पर है और अस्थायी अस्पताल बनाए जा रहे हैं।
फ्रांसः एक दिन में 400 मौत, 5000 मरीज की हालत गंभीर
इटली और स्पेन के बाद यूरोप में फ्रांस में सबसे अधिक मौतें हुई हैं। कोविड19 की चपेट में यहां 3,024 लोगों की जानें गई हैं। वहीं, सोमवार को 418 लोगों की मौत हो गई है। देश के स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर जनरल ने कहा कि देश में अभी भी 5 हजार से अधिक मरीज की हालत गंभीर है।
ईरानः 24 घंटे में करीब 150 मौतें
पश्चिम एशियाई देश ईरान कोरोना प्रभावित देशों की सूची में टॉप 10 में शामिल है। यहां पॉजिटिव केस की संख्या 44 हजार से ऊपर है और 2,898 लोगों की मौत हो गई है। यहां पिछले 24 घंटे में 117 लोगों की जान गई है।
कोरोना वायरस के खौफ में ISIS, आतंकियों से कहा- यूरोप मत जाना
कुछ दिन पहले ही इंटरनैशनल क्राइसिस ग्रुप ने यह चेतावनी दी थी कि कोरोना वायरस के कारण कट्टरपंथियों से लड़ने की वैश्विक ताकत पर खतरा मंडरा रहा है। आशंका जताई गई थी कि COVID-19 इन्फेक्शन के कारण सिक्यॉरिटी कमजोर पड़ने लगेगी और अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर भी असर पड़ेगा। इससे जिहादियों को आतंकी हमले करना आसान हो जाएगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website