Sunday , August 3 2025 11:30 PM
Home / News / इस्लामाबाद, लाहौर, सियालकोट… भारत के हमलों से पाकिस्तान के इन शहरों में आई तबाही, रात के ऑपरेशन की पूरी कहानी

इस्लामाबाद, लाहौर, सियालकोट… भारत के हमलों से पाकिस्तान के इन शहरों में आई तबाही, रात के ऑपरेशन की पूरी कहानी


पाकिस्तान ने मिसाइल और ड्रोन हमलों के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी शहरों पर रात में कहर बरपाया। पाकिस्तान के उकसावे का जवाब देते हुए भारत ने इस्लामाबाद, लाहौर, सियालकोट और रावलपिंडी शहरों में हमले किए हैं। पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गया है।
पाकिस्तान ने जम्मू, जैसलमेर और पठानकोट समेत भारतीय शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से कई हमले किए, जिसे भारतीय सेना ने विफल कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान की नापाक हरकत का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने जबर्दस्त कार्रवाई की है। भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद भी नहीं बच पाई। इसके साथ ही लाहौर, सियालकोट और रावलपिंडी को भी भारतीय सेना ने निशाना बनाया है। वहीं, भारतीय शहरों पर पाकिस्तान के असफल हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, जम्मू और राजौरी, पंजाब में अमृतसर और जालंधर, गुजरात में भुज और सीमा से सटे अन्य प्रमुख क्षेत्रों में ब्लैकआउट लगा दिया गया।
गुरुवार देर पाकिस्तानी सेना ने देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 15 शहरों में सैन्य प्रतिष्ठानों को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे विफल कर दिया गया। भारत ने पाकिस्तानी हमला नाकाम करने में एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और एकीकृत मानव रहित विमान रोधी प्रणाली का इस्तेमाल किया। भारत ने पाकिस्तान के हाईटेक AWACS तबाह कर दिया है। अवाक्स को पाकिस्तान की आसमानी आंख कहा जाता है।
पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह – पाकिस्तान के उकसावे पर भारत ने करारा जवाब देते हुए सुबह तड़के सैन्य कार्रवाई शुरू की। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा रेडार और प्रणालियों को निशाना बनाया और लाहौर में एक वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया।
पाकिस्तानी हमला पूरी तरह से नाकाम – पाकिस्तान ने यह नापाक हरकत ऐसे समय की है जब बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने 7-8 मई की रात अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज को निशाना बनाने का प्रयास किया। इन्हें एकीकृत काउंटर यूएएस (मानवरहित विमान प्रणाली) ग्रिड और वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा निष्प्रभावी कर दिया गया। बयान में कहा गया, ‘इन हमलों के मलबे को अब कई स्थानों से बरामद किया जा रहा है जो पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि करते हैं।’
पाकिस्तान को मिला करारा सबक – इसमें आगे बताया गया कि, ‘आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया। पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब उसी प्रबलता के साथ दिया गया।’ इसमें कहा गया, ‘विश्वसनीय रूप से यह पता चला है कि लाहौर में एक वायु रक्षा प्रणाली को निष्क्रिय कर दिया गया है।’ रक्षा मंत्रालय ने दोहराया है कि भारत में सैन्य अड्डों पर किसी भी हमले का “उचित जवाब” दिया जाएगा।
लाहौर में सेना की छावनी पर गिरे ड्रोन – इस्लामाबाद में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, बहावलपुर, मियानो, कराची, छोर, रावलपिंडी और अटक में भारतीय ड्रोन हमलों की बात कही है। उन्होंने दावा किया कि इन हमलों को निष्प्रभावी कर दिया गया। उन्होंने बताया कि लाहौर के पास एक ड्रोन गिर गया और हमले में चार सैनिक घायल हो गए। हमले में तीन नागरिकों की मौत हुई है। एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कम से कम चार ड्रोन लाहौर छावनी क्षेत्र में गिरे।