Wednesday , August 6 2025 3:51 PM
Home / News / इजरायल फिर कर सकता है गाजा में हमला… ट्रंप का बड़ा बयान, बोले- हम नेतन्याहू के फैसले के साथ

इजरायल फिर कर सकता है गाजा में हमला… ट्रंप का बड़ा बयान, बोले- हम नेतन्याहू के फैसले के साथ


डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इजरायल के किसी भी निर्णय का अमेरिका समर्थन करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर इजरायल की ओर से गाजा समझौते को दूसरा चरण में ले जाने की बजाय फिर से युद्ध शुरू करता है को उनको इस फैसले से कोई परेशानी नहीं है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर इजरायल फिर से गाजा में युद्ध शुरू करता है, वो वह इसमें उसका साथ देंगे। ट्रंप ने कहा कि इजरायल चाहे तो गाजा बंधक समझौते के दूसरे चरण में आगे बढ़े या फिर फिर से लड़ाई शुरू करे, दोनों ही सूरत में अमेरिका का समर्थन उसको रहेगा। डोनाल्ड ट्रंप के बयान ने दुनिया का ध्यान खींचा है, क्योंकि उन्होंने बीते कुछ समय में लगातार युद्ध विरोधी रुख दिखाया है। गाजा में युद्धविराम लागू होने में भी उनकी अहम भूमिका मानी गई। हालांकि उनके बयान के बाद ऐसा अंदेशा है कि गाजा में फिर से युद्ध देखने को मिल सकता है।
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप से सवाल किया गया कि गाजा में युद्धविराम को बढ़ाकर बंधकों को वापस लाने की कोशिश की जाए या फिर से जंग शुरू की जाए। इस पर ट्रंप ने कहा ‘मैं उनके साथ हूं। जब आप देख रहे हैं कि वहां क्या हो रहा है। बंधकों का एक समूह इतनी बुरी हालत में आया, जैसे जर्मनी में कोई यातना शिविर हो। कभी-कभी आपको कठिन फैसला भी लेना पड़ता है। जो भी फैसला इजरायल लेगा, हम उसका समर्थन करेंगे।’
नेतन्याहू का गुस्सा जायज: ट्रंप – इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि वो बहुत गुस्से में हैं, खासकर कल जो बच्चों के साथ हुआ, उसने उनको बहुत नाराज किया है। बच्चों एरियल और किफिर बिबास की मौत का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि यह बहुत बर्बरतापूर्ण है। आप सोच भी नहीं सकते कि आधुनिक युग में ऐसा होगा लेकिन ऐसा हुआ है। ऐसे में नेतन्याहू की भावनाओं को भी समझा जाना चाहिए।
ट्रंप के बयान से साफ है कि वह इजरायल के फैसले का समर्थन करेंगे। चाहे इजरायल बातचीत के जरिए बंधकों को वापस लाना जारी रखे या फिर से गाजा में हमला करते हुए हमास के साथ लड़ाई शुरू कर दे। यह इजरायल के लिए अमेरिका के मजबूत समर्थन को भी दिखाता है। अमेरिका ने इजरायल को लगातार मदद की है। गाजा की हालिया लड़ाई में भी अमेरिका से लगातार मदद इजरायल को मिल रही है।