Wednesday , August 6 2025 6:43 PM
Home / News / इजरायल ने लेबनान में किए हवाई हमले, हिजबुल्लाह पर बड़ा आरोप, क्या खटाई में पड़ेगा युद्धविराम समझौता?

इजरायल ने लेबनान में किए हवाई हमले, हिजबुल्लाह पर बड़ा आरोप, क्या खटाई में पड़ेगा युद्धविराम समझौता?


इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के हथियारों की उपस्थिति का हवाला देते हुए दो सैन्य ठिकानों पर हमला किया। इजरायल की आर्मी का कहना है कि सीरियाई सीमा के माध्यम से हथियारों की तस्करी ने मौजूदा संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। इसके चलते इजरायली एयरफोर्स ने ये कार्रवाई की है।
इजरायल की एयरफोर्स ने गुरुवार को लेबनान में दो सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। लितानी नदी के पास हिजबुल्लाह के दो ठिकानों पर हमला किया गया। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा है कि हिजबुल्लाह के हथियारों के ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई है। आईडीएफ का दावा है कि सीरियाई सीमा के रास्ते लेबनान में हथियारों की तस्करी की कोशिश की गई है। ये मौजूदा युद्धविराम का उल्लंघन है। हिजबुल्लाह इन इलाकों में सैन्य ढांचा भी बना रहा है। ऐसे में यह हमला किया गया है। दोनों देशों में युद्धविराम लागू होने के बावजूद से हमला हुआ है। ऐसे में युद्धविराम के टूटने का भी अंदेशा पैदा हो गया है।
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लेबनान में फिलहाल युद्धविराम लागू है। किसी नए समझौते के ना होने की सूरत में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच मौजूदा युद्धविराम 18 फरवरी तक जारी रहेगा। युद्धविराम के बावजूद इजरायली आर्मी ने लेबनान में दो जगहों पर हमला करने के पीछे तर्क दिया है कि हिजबुल्लाह के हथियार वहां मौजूद थे। हिजबुल्लाह सीरिया से लेबनान में हथियार लाकर जमा रहा था। यह सब युद्धविराम के खिलाफ था। इसलिए इजरायल नेकार्रवाई की।
इजरायल ने हिजबुल्लाह पर लगाए आरोप – इजरायल का कहना है कि युद्धविराम का मतलब होता है कि दोनों पक्ष लड़ाई बंद करने पर राजी हैं लेकिन अगर कोई पक्ष नियम तोड़ता है तो युद्धविराम टूट सकता है। इस मामले में हिज़्बुल्लाह ने नियम तोड़े हैं। उसने हथियार जमा किए और सीमा पार से हथियार लाने की कोशिश की। इसलिए हमने कार्रवाई करते हुए हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी की।
हिजबुल्लाह लेबनान का एक शक्तिशाली संगठन है। इजरायल इसे आतंकवादी संगठन मानता है। दोनों के बीच अक्सर तनाव रहता है। बीते साल दोनों के बीच काफी तनातनी देखने को मिली थी। इजरायल ने लेबनान में भारी बमबारी की थी और फिर जमीन पर भी लड़ाई हुई थी। इसके बाद दोनों पक्ष युद्धविराम पर सहमत हुए थे। युद्धविराम के बीच इजरायली हमले ने दोनों देशों में तनाव फिर से बढ़ा दिया है।