Friday , July 25 2025 3:20 PM
Home / News / इजरायल ने यूनेस्को की सदस्यता छोड़ने की पुष्टि की

इजरायल ने यूनेस्को की सदस्यता छोड़ने की पुष्टि की


पेरिस: इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्था यूनेस्को को औपचारिक तौर पर बता दिया है कि वह 31 दिसंबर 2018 से इस संस्था का सदस्य नहीं रहेगा।

इजरायल ने दो महीने ही घोषणा कर दी थी कि वह यहूदी राष्ट्र की आलोचना करने वाले प्रस्तावों पर अमेरिका की ओर से यूनेस्को की सदस्यता छोडऩे के कदम का अनुकरण करेगा। यूनेस्को की प्रमुख ऑड्रे अजूले ने कहा कि उन्हें शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर बताया गया कि इजरायल 31 दिसंबर 2018 को यूनेस्को की सदस्यता छोड़ देगा।