लेबनान में मौजूद ईरान के समर्थन वाले हिजबुल्लाह पर दो हमले देखे गए हैं। पेजर और वॉकी टॉकी धमाकों से हिजबुल्लाह हिल गया है। हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने अब इस पर बयान दिया है। नसरल्लाह ने कहा कि हमले से इजरायल ने सभी रेड लाइन पार कर दी है।
लेबनान के संगठन हिजबुल्लाह के नेता ने कहा है कि हजारों पेजर और रेडियो को बम की तरह इस्तेमाल कर इजरायल ने सभी रेड लाइन को पार कर दिया है। साथ ही इजरायल पर आरोप लगाया कि उसने युद्ध की घोषणा कर दिया है। मंगलवार को लेबनान के हजारों पेजर और बुधवार को सैकड़ों रेडियो में धमाका हुआ है। पेजर और रेडियो हिजबुल्लाह के लड़ाकों के पास होता है और धमाके से सबसे ज्यादा उन्हीं को नुकसान हुआ है। तब से हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्ला के रिएक्शन का इंतजार किया जा रहा था। हसन नसरल्लाह ने अब इसे एक अभूतपूर्व झटका बताया है। लेकिन साथ ही कसम खाई की वह लड़ाई जारी रखेगा और हमले का उचित जवाब देगा।
मंगलवार और बुधवार को हुए विस्फोटों के पीछे इजरायल के होने का आरोप लग रहा है। नसरल्लाह के भाषण के दौरान बेरूत के ऊपर इजरायली विमान उड़े। इससे पहले से ही डरी हुई आबादी में और भी दहशत फैल गई। दक्षिणी लेबनान में टार्गेट पर हमला भी किया। नसरल्ला ने एक अज्ञात स्थान से वीडियो जारी किया जिसका टेलीविजन पर प्रसारण किया गया। नसरल्लाह ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमें एक बड़े सुरक्षा और सैन्य झटके का सामना करना पड़ा है जो लेबनान के इतिहास में अभूतपूर्व है।’
‘पेजर हमले से युद्ध का ऐलान’ – हमास का समर्थन करने के लिए पिछले साल 7 अक्टूबर से ही हिजबुल्लाह लेबनान की सीमा से इजरायल में हमले कर रहा है। कई बार यह रॉकेट और मिसाइलें दागता है। पिछले 11 महीनों से इजरायल-हिजबुल्लाह में भी जंग चल रही है, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए। मरने वालों में ज्यादातर हिजबुल्लाह के लड़ाके हैं। वहीं बॉर्डर के दोनों तरफ लोगों को अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। हसन नसरल्लाह ने कहा, ‘दुश्मन सभी कंट्रोल, कानून और नैतिरता से परे चला गया है। हमलों को युद्ध अपराध या युद्ध घोषणा माना जा सकता है।’
हजारों लोगों को मारने का था प्लान – नसरल्ला ने कहा कि हिजबुल्लाह इस बात की जांच कर रहा है कि दो दिन तक इस हमले को किस तरह अंजाम दिया गया। साथ ही कहा कि जब तक गाजा पर हमले जारी रहेंगे तब तक इजरायल पर भी अटैक होता रहेगा। मंगलावर को पहले पेजर हमले में 12 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग घायल हुए। वहीं बुधवार को हुए दूसरे हमले में वॉकी टॉकी में धमाके हुए, जिसमें 25 लोगों की मौत हुई और 450 घायल हुए। इजरायली मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल मानता है कि मरने वालों की संख्या आधिकारिक आकड़े से ज्यादा है। नसरल्लाह ने दावा किया कि हमले हजारों लोगों को मारने के लिए किया गया था, जो काफी हद तक विफल रहा है।
Home / News / पेजर हमला कर इजरायल ने सारी हदें पार की… भड़का हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह, अंजाम भुगतने की दी धमकी