
ईरान के इजरायल पर हमले के बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की नीतियों और हाल के समय में लिए गए फैसलों के लिए विपक्षी नेता और पूर्व पीएम यायर लैपिड ने उनको घेरा है। यायर लैपिड ने कहा कि जिस तरह से देश पर ईरान ने हमला किया, वो अभूतपूर्व है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार ने इजरायल की खुद का बचाव करने की क्षमता को पूरी तरह से नुकसान पहुंचाया है। लैपिड की टिप्पणी ईरान के इजरायल पर 300 से अधिक मिसाइलें और ड्रोन लॉन्च करने के दो दिन बाद आई है।
यायर ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, ‘नेतन्याहू सरकार में कब्जे वाले वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के खिलाफ जिस तरह की हिंसा हुई, वह उनके नियंत्रण से बाहर थी। 2022 में कई पार्टियों के साथ गठबंधन के साथ सत्ता में लौटे नेतन्याहू ने बीरी से किर्यत शमोना तक विनाश ही विनाश किया है। देश के लिए जरूरी है कि शीघ्र चुनाव कराए जाएं।’ गाजा सीमा के पास बेरी में किबुत्ज समुदाय पर 7 अक्टूबर को हमास ने हमला कर भारी तबाही मचाई थी। इसके बाद गाजा में युद्ध शुरू हुआ। इजरायल के उत्तरी शहर किर्यत शमोना में लेबनान सीमा से हिज्बुल्ला के लड़ाके लगातार गोलीबारी कर रहे हैं। ऐसे में यहां सामान्य जिंदगी नहीं चल पा रही है। इस सभी का यायर ने जिक्र करते हुए नेतन्याहू को घेरा है।
इजरायली पीएम पर विपक्षी उठा रहे सवाल – यायर लैपिड ने सीधे तौर पर नेतन्याहू को घेरते हुए कहा कि वेस्ट बैंक और देश की स्थिति को देखते हुए ये जरूरी है कि ये मौजूदा सरकार को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर हम इस सरकार को नहीं हटाते हैं, तो यह हमारे लिए विनाश लाएगी। ऐसे में जल्दी से जल्दी देश में चुनाव हों और नेतन्याहू को सत्ता से हटाया जाए।
ईरान के हमले के बाद घर में घिरे बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध कैबिनेट की बैठक की है। इसमें ईरानी हमले पर इजरायलल की प्रतिक्रिया पर विचार किया गया। इजरायल ने ईरान को जवाब देने का अपने अधिकार सुरक्षित होने की बात कही है। ईरान और लेबवान की ओर से हमलों के साथ-साथ वेस्ट बैंक की स्थिति भी नेतन्याहू सरकार की चिंता बढ़ा रही है। वेस्ट बैंक में इजरायल-हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से हिंसा बढ़ गई है। इस क्षेत्र में फिलिस्तीनियों के घरों और कारों को आगजनी और हिंसा की बात सामने आई है।
Home / News / इजरायल पहली बार खुद की रक्षा करने में असफल… ईरान के हमले के बाद घिरे पीएम नेतन्याहू, विपक्ष ने बताया विनाशकारी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website