Friday , August 8 2025 10:00 AM
Home / News / इजरायल को 300 ड्रोन और मिसाइलें मार गिराने में चुकानी पड़ी भारी कीमत, ईरान की बल्‍ले-बल्‍ले, जानें खर्च

इजरायल को 300 ड्रोन और मिसाइलें मार गिराने में चुकानी पड़ी भारी कीमत, ईरान की बल्‍ले-बल्‍ले, जानें खर्च


ईरान और इजरायल के बीच ड्रोन और मिसाइल युद्ध के बाद अब पूरे खाड़ी क्षेत्र में तनाव बहुत ज्‍यादा भड़का हुआ है। इजरायल ने कहा है कि वह ईरान से अब बदला लेकर रहेगा। इस बीच अमेरिका ने कहा है कि इजरायल जवाबी कार्रवाई से बचे लेकिन बेंजामिन नेतन्‍याहू सरकार अपने फैसले पर दृढ़ नजर आ रही है। इस बीच ताजा रिपोर्टों में खुलासा हुआ है कि इजरायल, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जॉर्डन को ईरान के 300 ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराने में 1 अरब डॉलर से ज्‍यादा खर्च आया। इन ईरानी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराने के लिए इजरायल और उसके सहयोगी देशों ने एरो, आयरन डोम, पेट्रियाट मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम और एफ-16 और एफ-15 फाइटर जेट का इस्‍तेमाल किया था।
इजरायल को जहां 1 अरब डॉलर से ज्‍यादा खर्च करना पड़ा, वहीं ईरान को इस हमले के लिए बहुत कम खर्च करना पड़ा। इजरायली सेना के पूर्व व‍ित्‍तीय सलाहकार ब्रिगेडियर जनरल रिआम अमिनोच ने कहा कि इजरायल को ईरानी मिसाइलों से बचाने में 1 से 1.3 अरब डॉलर प्रति रात का खर्च आता है। उन्‍होंने कहा कि इसके व‍िपरीत ईरान को बहुत कम खर्च करना पड़ा। एक अनुमान के मुताबिक इजरायल को जितना खुद को बचाने में खर्च आया, उसका केवल 10 प्रतिशत ही ईरान को यह भीषण हमला करने में खर्च आया।
इजरायल की एक एरो मिसाइल की कीमत 3.5 मिल‍ियन डॉलर – ईरान ने शनिवार को 300 से ज्‍यादा ड्रोन और मिसाइलें दागी थीं। ईरान का कहना है कि उसने सीरिया में अपने काउंसलेट में इजरायल के मिसाइल हमले के जवाब में यह हमला किया है। सीरिया में हुए हमले में ईरानी सेना के दो शीर्ष कमांडर की मौत हो गई थी। इजरायल का कहना है कि उसकी सेना और सहयोगी देशों ने 99 प्रतिशत ईरानी मिसाइलों और ड्रोन को मार‍ गिराया। हालांकि कुछ मिसाइलें इजरायल के इलाके में गिरीं और दक्षिणी इजरायल में एक एयरबेस को निशाना बनाने में सफल रहीं।