Saturday , December 27 2025 2:29 AM
Home / News / इजरायल कई मोर्चों पर लड़ रहा… रक्षा मंत्री के बयान ने बढ़ाई चिंता, खाड़ी के बाकी देशों में भी फैलेगी जंग की आग?

इजरायल कई मोर्चों पर लड़ रहा… रक्षा मंत्री के बयान ने बढ़ाई चिंता, खाड़ी के बाकी देशों में भी फैलेगी जंग की आग?


इजरायल और हमास के बीच का युद्ध लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच इजरायली विदेश मंत्री ने चेतावनी दी है कि इजरायल इस समय एक बहु मोर्चे वाला युद्ध लड़ रहा है। रक्षा मंत्री योव गैलेंट के मुताबिक सात थिएटरों से इजरायल पर हमला हो रहा है, जिनमें से छह पर कार्रवाई की गई है।
इजरायल और हमास का युद्ध रुकने के बजाय बढ़ने लगा है। इस बीच चिंता जताई जा रही है कि यह युद्ध खाड़ी के बाकी देशों में फैल सकता है। इजरायली रक्षा मंत्री ने मध्य पूर्व में बढ़ते सैन्य अभियानों का संकेत देते हुए कहा कि इजरायल ‘बहु-मोर्चे युद्ध’ में लगा है। मंगलवार को संसद में रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा, ‘इजरायल पर सात थिएटरों से हमला हो रहा है। ये हैं गाजा, लेबनान, सीरिया, वेस्ट बैंक, इराक, यमन और ईरान।’ इजरायली संसद को उन्होंने कहा कि हमने पहले ही छह थिएटरों पर कार्रवाई की है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि आखिर यह कौन-कौन सी कार्रवाई है।
हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर आतंकी हमला किया था। इसके बाद इजरायल की ओर से भी हमला किया गया। इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से ही ईरान से जुड़े लड़ाकों ने पूरे क्षेत्र में इजरायल और अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। हमास के आतंकी हमले में 1400 लोगों की मौत हुई थी और 240 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था। बदले में इजरायल ने गाजा पर 21वीं सदी का सबसे खतरनाक हमला शुरू कर दिया। हमास के मुताबिक 20,600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और 55,000 लोग घायल हुए हैं। 23 लाख की आबादी में से 85 फीसदी को अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।
लड़ाई हुई तेज – दिसंबर की शुरुआत में सात दिनों का युद्धविराम टूटने के बाद से लड़ाई और तेज हो गई है। इजरायली सेना ने मंगलवार को चौथे दिन भी गाजा पट्टी के केंद्र में शरणार्थी शिविरों पर बमबारी जारी रखी। पिछले 24 घंटे में 241 लोगों की मौत हो गई है वहीं, 382 घायल हो गए। रक्षामंत्री गैलेंट की यह टिप्पणियां तब आई हैं, जब गाजा में युद्ध के लगातार इजरायर की सीमा से बाहर फैलने की धमकी दी गई। इससे पहले मंगलवार को मिस्र ने कहा कि लाल सागर के पास के एक शहर में एक ड्रोन को मार गिराया गया। माना जा रहा है कि यह ड्रोन हूती विद्रोहियों की ओर से दागा गया था।
बाकी देशों में फैल रहा युद्ध – बाकी देशों में युद्ध के फैलने का उदाहरण हाल ही में देखा गया है। सीरिया में इजरायल के हवाई हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एक वरिष्ठ जनरल को मार गिराया गया। राष्ट्रीय टेलीविजन पर ईरान ने कहा कि इजरायल इस अपराध की सजा भुगतेगा। इराक में अमेरिका ने इरान समर्थित कताइब हिजबुल्लाह से जुड़े तीन ठिकानों पर बमबारी की। इसे ड्रोन हमलों का दोषी ठहराया गया, जिसमें उत्तरी शहर एरबिल में तीन अमेरिकी सैनिक घायल हो गए थे। इतना ही नहीं नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर एक धमाका देखने को मिला। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ।