Friday , August 8 2025 1:19 PM
Home / News / इजरायल ने मारा ब्रिगेडियर, अब पाकिस्‍तानी आतंकियों ने सेना के बेस में मचाई तबाही, ईरान बरसाएगा मिसाइलें?

इजरायल ने मारा ब्रिगेडियर, अब पाकिस्‍तानी आतंकियों ने सेना के बेस में मचाई तबाही, ईरान बरसाएगा मिसाइलें?


गाजा में चल रहे युद्ध के बीच ईरान अब बुरी तरह से चौतरफा संकटों से घिर गया है। इजरायल ने सीरिया में ईरानी सेना आईआरजीसी के ब्रिगेडियर जनरल मोहम्‍मद रेजा जहेदी को सीरिया में भीषण मिसाइल हमले में मार गिराया। यह मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि अब पाकिस्‍तानी आतंकी संगठन जैश अल अदल ने चाबहार और रस्‍क समेत कई शहरों में सेना के ठिकानों को निशाना बनाया है। ये शहर सिस्‍तान और बलूचिस्‍तान में आते हैं जो पाकिस्‍तान की सीमा से सटे हुए हैं। इसके अलावा एक पुलिस स्‍टेशन में भी हमला किया गया है। इस हमले में अब तक 5 ईरानी सैनिक मारे गए हैं। वहीं 5 आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है।
ईरानी न्‍यूज एजेंसी इरना की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान में छिपकर हमले करने वाले आतंकी संगठन जैश अल अदल ने ईरानी सेना के दो ठिकानों पर हमला बोला और काफी देर तक बेस पर लड़ाई होती रही। बताया जा रहा है कि अभी भी गोलीबारी की आवाजें आ रही हैं। हमले में मारे गए ईरानी अधिकारियों में ईरानी सेना का एक अधिकारी और दो पुल‍िसकर्मी भी शामिल हैं। इस हमले की वजह से ईरानी सेना के रस्‍क बेस में जोरदार विस्‍फोट की आवाज सुनी गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
पाकिस्‍तान और इजरायल के साथ ईरान का तनाव – जैश अल अदल ने इस हमले की जिम्‍मेदारी ली है। दोनों ही पक्षों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। इन आतंकियों ने रास्‍ते में जाल ब‍िछा रखा है ताकि अगर सुरक्षा बल पलटवार करने के लिए पीछा करें तो उन्‍हें मार ग‍िराया जा सके। ईरानी अध‍िकारियों का दावा है कि आतंकी सेना के ठिकाने में नहीं घुस पाए और इसके पहले ही उन्‍हें मार गिराया गया। उन्‍होंने इसे आतंकी घटना करार दिया है। इससे पहले ईरान ने पाकिस्‍तान के अंदर जैश अल अदल के ठिकानों पर हमला किया था। इसके जवाब में पाकिस्‍तान की सेना ने भी ईरानी इलाके में बम गिराए थे। इस ताजा घटना के बाद एक बार‍ फिर से ईरान के साथ पाकिस्‍तान का तनाव बढ़ सकता है।