इजरायल ने अपने हवाई हमले में लेबनान के हिजबुल्लाह चीफ हस नसरल्लाह को पिछले सप्ताह ढेर कर दिया। इसके बाद अब इजरायली सेना हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशेम सफीदीन को खत्म करने की कोशिश कर रही है। लेबनानी रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को इजरायल ने कथित तौर पर बेरूत के दाहिह उपनगर में सफीदीन को मारने की कोशिश की। तीन इजरायली अधिकारियों ने द न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि हमलों में सफीद्दीन सहित वरिष्ठ हिजबुल्लाह नेताओं की बैठक को निशाना बनाया गया। सफीद्दीन जिंदा है या नहीं इसकी पुष्टि नही हो सकी।
सफीद्दीन हिजबुल्लाह की कार्यकारी परिषद के प्रमुख के रूप में ग्रुप के राजनीतिक मामलों को देखता है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक वह जिहाद परिषद में भी बैठता है, जो ग्रुप के सैन्य अभियानों का प्रबंधन करता है। रिश्ते में सफीद्दीन हसन नसरल्लाह का चचेरा भाई है और उसे 2017 में अमेरिका ने आतंकी नामित किया था। इजरायली और अरब मीडिया ने पहले बताया था कि IDF ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हमले किए थे।
हमले से पहले ही दी गई थी चेतावनी – लेबनानी मंत्राल के एक अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार तड़के कम से कम एक इजरायली हमला बेरूत के इंटरनेशनल एयरपोर्ट की परिधि से बाहर हुआ। ये रिपोर्ट तब आई है जब आईडीएफ अरबी के प्रवक्ता की ओर से निकासी की चेतावनी दी गई थी। गुरुवार शाम को एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लेबनान में बेरूत के कुछ इलाकों के लिए चेतावनी दी थी। उन्होंने एक्स पर नक्शे जारी कर लोगों से कहा था कि अगर वह इन इलाकों के 500 मीटर एरिया में हों तो वहां से निकल जाएं।
हमास कमांडर मारा गया – फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि वेस्ट बैंक के एक शरणार्थी शिविर में हमले से कम से कम 18 लोग मारे गए है। इसमें इजरायली सेना ने एक स्थानीय हमास नेता को ढेर करने का दावा किया है। हमला वेस्ट बैंक में हुआ है, जिसे साल 2000 के बाद सबसे घातक हमला बताया जा रहा है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने टेलीग्राम अकाउंट में बताया, ‘तुल्कर्म शिविर पर बमबारी के बाद अठारह शहीद हो गए।’
Home / News / हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी को इजरायल ने बनाया निशाना, हाशेम सफीदीन की मीटिंग पर किया हमला, हिजबुल्लाह को फिर झटका?