
ईरान के नतांज परमाणु संयंत्र में तबाही मचाने वाले इजरायल ने धमकी दी है कि वह ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए हर कदम उठाने को तैयार है। इजरायल के विदेश मंत्री गबी अश्केनाजी ने साइप्रस में एक सम्मेलन के दौरान कहा कि वह ईरान के परमाणु बम हासिल करने के मंसूबों को नष्ट करने के लिए हर संभव कदम उठाने को तैयार है।
इजरायल ने यह धमकी ऐसे समय पर दी है जब नतान्ज परमाणु स्थल को निशाना बनाकर हमला किये जाने के बाद ईरान ने शुक्रवार को 60 प्रतिशत शुद्धता तक यूरेनियम संवर्धन शुरू कर दिया। इतनी शुद्धता वाला यूरेनियम परमाणु हथियार के लिए जरूरी संवर्धन सीमा के करीब है और यह वियना में विश्व शक्तियों के साथ परमाणु समझौते को बहाल करने की दिशा में दबाव डालने के उद्देश्य से किया गया है।
‘यूरेनियम गैस को 60 प्रतिशत शुद्धता तक संवर्धित किया जाएगा’ : एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि एक घंटे में महज कुछ ग्राम यूरेनियम गैस को 60 प्रतिशत शुद्धता तक संवर्धित किया जाएगा। यह उस स्तर का तीन गुना है जो तेहरान पहले संवर्धित करता था, हालांकि, संवर्धन की दर उसकी क्षमता से कहीं ज्यादा धीमी है। अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों ने पहले ही कहा है कि ईरान ने नतान्ज परमाणु केंद्र में जमीन के ऊपर ऐसा करने की योजना बनाई थी, न की जमीन के नीचे हॉल में जो हवाई हमलों का सामना करने के लिये मजबूत हैं।
इस कदम से हालांकि तनाव बढ़ने की ही आशंका है। वह भी ऐसे समय में जब वियना में ईरान विश्व शक्तियों के साथ बातचीत कर रहा है कि कैसे अमेरिका को फिर से समझौते में लाया जा सके और इस्लामिक गणराज्य को कड़े आर्थिक प्रतिबंधों में छूट मिल सके। हालांकि, इसका दायरा ईरान को तनाव को जल्द कम करने का रास्ता भी उपलब्ध कराता है, अगर वह उसे चुनता है तो। बीते हफ्ते ईरानी परमाणु प्रतिष्ठान पर हुए हमले में सेंट्रीफ्यूज को नुकसान पहुंचने के बाद इस घोषणा का महत्व और बढ़ जाता है। हमले का संदेह इजराइल पर है।
इजराइल ने अब तक हमले का दावा नहीं किया है लेकिन पश्चिम एशिया के दो प्रतिदंवद्वियों के बीच काफी समय से चल रहा छद्म युद्ध इस दावे की राह में आता है। ईरान की संसद के स्पीकर मोहम्मद बगेर कलीबफ ने एक ट्विटर पोस्ट में इस कदम की पुष्टि की थी, जिसे बाद में ईरानी सरकारी टेलीविजन पर भी उद्धृत किया गया। कलीबफ ने कहा, ‘युवा और अल्लाह में आस्था रखने वाले ईरानी वैज्ञानिकों ने 60 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम उत्पाद हासिल कर लिया है।’
‘सेंट्रीफ्यूज अब नौ ग्राम प्रतिघंटे उत्पादन कर रहे’ : उन्होंने कहा, ‘मैं बहादुर इस्लामी राष्ट्र ईरान को इस सफलता पर बधाई देता हूं। ईरानियों की राष्ट्रीय इच्छाशक्ति चमत्कारिक है और वह किसी भी साजिश को नाकाम कर सकती है।’ सरकारी टीवी के मुताबिक ईरान की असैन्य परमाणु शाखा परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख ने बाद में इस कदम की पुष्टि की। अली अकबर सालेही ने कहा कि सेंट्रीफ्यूज अब नौ ग्राम प्रतिघंटे उत्पादन कर रहे हैं लेकिन आने वाले दिनों में इसे घटाकर पांच ग्राम प्रतिघंटे किया जाएगा। सालेही ने कहा, ‘अब, कोई भी संवर्धन (स्तर) संभव है, अगर हम उसे निर्धारित करें तो।’
ईरान के सरकारी टीवी ने बाद में इस फैसले को ‘आतंकवादी उग्रता के खिलाफ शक्ति का प्रदर्शन’ करार दिया। यह भी स्पष्ट नहीं है कि अर्धसैनिक बल रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के पूर्व नेता रहे कट्टरपंथी कलीबफ की तरफ से यह घोषणा क्यों की गई। ईरान में आगामी जून में होने वाले चुनावों में संभावित राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर उनका भी नाम है। ईरान द्वारा अब तक 60 प्रतिशत शुद्धता पर यूरेनियम संवर्धन नहीं किया गया था। हालांकि, यह अब भी हथियारों के लिये लिये जरूरी 90 प्रतिशत के स्तर से कम है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website