Friday , August 8 2025 9:27 PM
Home / News / इजराइली सेना और फिलिस्तीनी आतंकी फिर हुए आमने-सामने

इजराइली सेना और फिलिस्तीनी आतंकी फिर हुए आमने-सामने


इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकी एक बार फिर आमने-सामने हो चुके हैं। शुक्रवार रात नब्लस शहर में इजराइली रक्षा बलों ने फिलिस्तीनी आतंकियों को मुहतोड़ जवाब दिया। इसके अलावा इजराइली ग्राउंड फोर्सेज ने जेनिन सिटी, वेस्ट बैंक में अल-हदफ पड़ोस में प्रवेश किया और हमास के आतंकियों का सामना किया। सोशल मीडिया पर देर रात दोनों के बीच हुई फायरिंग की वीडियो भी सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इजराइली सेना ने फिलिस्तीनी आतंकियों पर खूब गोलियां चलाईं।
इसके अलावा यह भी खबर सामने आई है कि लड़ाई के बीच इजराइली सेना ने आतंकी संगठन हमास के वरिष्ठ अधिकारियों, अदनान असफोर और अहमद अवाद को गिरफ्तार कर लिया है। जेनिन में जंग जारी है क्योंकि कथित तौर पर इजराइली बलों को सीधी गोलीबारी का सामना करना पड़ रहा है। जेनिन शबर की सड़कों पर भी चारों तरफ इजराइली सेना के टैंक मौजूद हैं। यहां पर भी फिलिस्तीनी आतंकियों पर अटैक करने के लिए इजराइल पहले से ही तैयार हो चुका था। इसके अलावा देर रात इजराइली बलों ने वेस्ट बैंक के रामल्लाह के उत्तर में बिरज़िट टाउन में एक और छापेमारी की।
इजराइल की सेना ने गाजा सिटी में रहने वाले करीब 10 लाख लोगों को वहां से चले जाने का शुक्रवार को निर्देश दिया था। इस निर्देश के बाद क्षेत्र में इजराइल की ओर से जमीनी कार्रवाई किए जाने की आशंका तेज हो गई है। संयुक्त राष्ट्र ने आगाह किया है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों का जान बचाकर भागना घातक साबित हो सकता है। वहीं हमास ने इजराइली सेना के इस निर्देश को खारिज कर दिया और लोगों से अपने घरों में रहने को कहा है। हमास ने शनिवार को इजराइल पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए थे, जिसके जवाब में इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने हमास के मुख्य ठिकानों को निशाना बनाकर कार्रवाई की है। संघर्ष का आज सातवां दिन है। निकासी आदेश में गाजा सिटी का हिस्सा भी आता है। इस आदेश के बाद नागरिकों के बीच भारी दहशत है।