Monday , December 22 2025 2:29 AM
Home / News / हिजबुल्लाह नेता नसरल्लाह के खजाने तक पहुंची इजरायली सेना, बंकर में भरकर रखा था ₹4200 करोड़ का सोना और कैश

हिजबुल्लाह नेता नसरल्लाह के खजाने तक पहुंची इजरायली सेना, बंकर में भरकर रखा था ₹4200 करोड़ का सोना और कैश


हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद अब इजरायल ने समूह के वित्तीय ढांचे पर वार करना शुरू कर दिया है। इस दौरान इजरायली सेना को बेरूत में हिजबुल्लाह के खजाने का पता चला है। एक अस्पताल के नीचे मौजूद बंकर में नसरल्लाह ने सैकड़ों करोड़ की दौलत जमा की थी।
इजरायली सेना ने दक्षिणी बेरूत के दहियाह में हिजबुल्लाह के पूर्व नेता हसन नसरल्लाह के एक बंकर का खुलासा किया है, जिसमें 500 मिलियन डॉलर का सोना और कैश भरा हुआ था। इजरायली सेना (IDF) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने सोमवार (21 अक्टूबर) इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस बंकर का इस्तेमाल लेबनानी आतंकी समूह के लिए एक प्रमुख वित्तीय सुविधा के रूप में किया जा रहा था। इजरायल ने रविवार रात को हिजबुल्लाह के वित्तीय नेटवर्क को निशाना बनाकर हमले शुरू किए थे।
अस्पताल के नीचे था बंकर – आईडीएफ के अनुसार, जिस बंकर में हिजबुल्लाह ने खजाना छिपा रखा था, वह दहियाह में अल-साहेल अस्पताल के नीचे स्थित था। इसे नसरल्लाह के आपातकालीन बंकर के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। रॉयटर्स ने अस्पताल के निदेशक फदी अलामेह के हवाले से बताया है कि इजरायल के इस दावे के बाद अस्पताल को खाली करा दिया है। वहीं, इजरायली सेना के प्रवक्ता हगारी ने कहा है कि अस्पताल पर हमला नहीं किया जाएगा।
4200 करोड़ रुपये है कीमत – हगारी ने अस्पताल के नीचे मौजूद बंकर का 3डी से तैयार डिजाइन दिखाया। उन्होंने दावा किया कि यह जगह हिजबुल्लाह के फाइनेंस के लिए एक केंद्रीय भंडारण के रूप में काम करती है। हगारी ने अनुसार, आईडीएफ ने अभी तक उस बंकर को निशाना नहीं बनाया है। उन्होंने कहा कि ‘हमारे अनुमान के अनुसार इस बंकर में कम से कम 500 मिलियन डॉलर (करीब 4200 करोड़ रुपये) का सोना और कैश जमा है। इस पैसे का इस्तेमाल लेबनान के पुनर्निर्माण में किया जा सकता था और अभी भी किया जा सकता है।’
सालों से इजरायल की थी नजर – हगारी ने खुलासा किया कि बेरूत में मौजूद इस बंकर पर सालों से इजरायल की निगरानी थी। इसके साथ उन्होंने चेतावनी भी दी कि ‘हमारे विमान साइट की निगरानी करते रहते हैं और हम इस पर नजर रखते रहेंगे। हम लेबनानी नागरिकों, लेबनानी सरकार और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अपील करते हैं कि हिजबुल्लाह को अस्पतालों के नीचे पैसा जमा करने की अनुमति न दें।’
हगारी ने बताया कि इजरायली वायु सेना ने रविवार रात को 20 से ज्यादा ठिकानों पर हमले किए, जिनमें एक हिजबुल्लाह का प्रमुख वित्तीय गोदाम था। इस अंडरग्राउंड बंकर में नकदी और सोने के रूप में करोड़ों डॉलर रखे गए थे। हालांकि, यह पता नहीं चला कि इस संपत्ति का क्या किया गया? हगारी ने यह भी खुलासा किया कि आईडीएफ ने सीरिया में हिजबुल्लाह की वित्तीय व्यवस्था संभालने वाले एक वरिष्ठ सदस्य को मार गिराया है।