ईरान की फोर्डो परमाणु साइट के पास इजरायल के हमले के बाद सोमवार सुबह जोरदार धमाके हुए हैं। ईरानी शहर कोम के बाहर फोर्डो न्यूक्लियर फैसिलिटी पर कई जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं। इसी दौरान परमाणु साइट के आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके भी महसूस किए गए। परमाणु सुविधा के पास आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई है। इजरायल के हमले के बाद परमाणु सुविधा में हुए जोरदार धमाकों को भूकंप आने की वजह माना जा रहा है। ईरान ने भी पलटवार करते हुए करीब 100 मिसाइलों से इजरायल पर हमला किया है।
इजरायल और ईरान के बीच सोमवार को लड़ाई चौथे दिन में चली गई है। सोमवार सुबह इजरायल की ओर से ईरान को बड़ा झटका फोर्डो परमाणु स्थल के पास धमाका करते हुए दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फोर्डो परमाणु स्थल के आसपास कई धमाकों की आवाजें सुनी गईं और तेज भूकंप जैसी कंपन जमीन में महसूस हुई। वहीं ईरान ने एक बार फिर मिसाइलें दागी हैं। इजरायल की ओर ईरान ने करीब 100 मिसाइलें दागी गई हैं।
कोम शहर के पास सुने गए धमाके – ईरान इंटरनेशनल ने एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में बताया है कि कोम शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर बड़े धमाके दिखाई दे रहे हैं। इन धमाकों के साथ भूकंप आने की पुष्टि स्थानीय मीडिया ने की है। हालांकि इन धमाकों में जानमाल का कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी ईरान की ओर से नहीं दी गई है। फोर्डो परमाणु साइट पर बड़े नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है।
Home / News / ईरान के परमाणु ठिकाने पर इजरायली बमबारी से भीषण विस्फोट, आ गया भूकंप, तेहरान का 100 मिसाइलों से पलटवार