
इजरायली मंत्री मंगलवार की सुबह करीब 2200 दूसरे इजरायलियों के साथ यहूदी भजन गाते हुए परिसर से गुजरे। उनकी ओर से ये ऐसे समय हुआ है जब गाजा युद्ध के चलते इजरायल-हमास में तनाव है। युद्धविराम के लिए जा रहे प्रयास लगातार फेल हो रहे हैं। ऐसे में इस कदम की आलोचना ज्यादा हो रही है।
इजरायल के धुर दक्षिणपंथी मंत्री इतमार बेन ग्विर ने मंगलवार को पूर्वी यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद परिसर में हजारों यहूदियों के साथ प्रार्थना की है। फ्लैशप्वाइंट स्थल में जाकर प्रार्थना पर प्रतिबंध की अवहेलना करने के उनके इस कदम की दुनियाभर में आलोचना हो रही है। अरब देशों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है तो इजरायल के सहयोगी अमेरिका और पश्चिमी मुल्कों ने भी इस कदम की निंदा की है। इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री बेन ग्विर ने इस अल-अक्सा में लंबे समय से चले आ रहे प्रतिबंध को नजरअंदाज करते हुए यहां गाजा में हमास को हराने की कसम खाई।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अल अक्सा मस्जिद को इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र स्थल और फिलिस्तीनी राष्ट्रीय पहचान का प्रतीक माना जाता है। साथ ही यह यहूदी धर्म का भी सबसे पवित्र स्थान है, जिसे 70 ईस्वी में रोमनों द्वारा नष्ट किए गए प्राचीन मंदिर के स्थल के रूप में प्रतिष्ठित किया गया है। यहूदियों और अन्य गैर-मुसलमानों को पूर्वी यरुशलम में मस्जिद परिसर में जाने की अनुमति है लेकिन उन्हें प्रार्थना करने या धार्मिक प्रतीकों को दिखाना की इजाजत नहीं है।
ग्विर की यात्रा की तीखी आलोचना – बेन ग्विर की इस यात्रा की मुस्लिम देशों के साथ-साथ अमेरिका, यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र सहित पश्चिमी शक्तियों ने तीखी निंदा की। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि बेन ग्विर ने स्थल पर यथास्थिति के प्रति घोर उपेक्षा दिखाई। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को इस तरह की कार्रवाइयों को रोकना चाहिए ये उकसावे वाली कार्रवाइयां केवल तनाव बढ़ाती हैं। जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने इसकी निंदा करते हुए कदम को अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन बताया।
मुस्लिम देशों के ग्रुप इस्लामिक सहयोग संगठन ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे दुनियाभर में मुसलमानों की भावनाओं को भड़काने वाला कहा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र पवित्र स्थलों के भीतर यथास्थिति को बदलने के किसी भी प्रयास के खिलाफ है। यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल और फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान में इस तरह के उकसावे को अस्वीकार्य कहा है।
Home / News / अल-अक्सा मस्जिद में प्रार्थना कर घिरे इजरायली मंत्री, मुस्लिम देश भड़के, सहयोगी अमेरिका और फ्रांस ने भी सुनाई खरी-खोटी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website