सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा है कि होम्स क्षेत्र पर इजरायली हमले के दौरान कई नागरिक मारे गए और कई दूसरे घायल हो गए हैं। ये तब हुआ जब इजरायली सेना के फाइटर जेट ने होम्स और आसपास के क्षेत्र में कई साइटों को निशाना बनाते हुए मिसाइलें लॉन्च कीं।
सीरिया के होम्स शहर पर इजरायल के हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है। बुधवार रात को हुए इन हमलों में मरने वालों में तीन नागरिक भी शामिल हैं। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि होम्स शहर के हामरा पड़ोस में एक इमारत पर इजरायली हमलों में तीन नागरिकों- एक महिला, एक बच्चा और एक पुरुष सहित पांच लोग मारे गए हैं, जबकि सात अन्य घायल हो गए हैं। सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि इजरायली सेना ने त्रिपोली (लेबनान) के उत्तर की दिशा से होम्स शहर और उसके ग्रामीण इलाकों में कई साइटों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। सीरियाई राज्य टेलीविजन ने हमले के बाद के वीडियो फुटेज भी जारी किए हैं, जिसमें बचावकर्मी एक ढही हुई इमारत के मलबे से लोगों को निकालते हुए दिख रहे हैं।
बीते हफ्ते अमेरिका ने सीरिया और इराक में ईरान समर्थित समूहों पर हमले किए थे। जॉर्डन में अपने सैनिकों पर घातक हमले के जवाब में अमेरिका की ओर से किए इन हमलों में दर्जनों लोग मारे गए थे। इजरायल ने भी बीते सप्ताह दो बार सीरिया में ईरान समर्थित संगठों के ठिकानों पर हमला किया था। ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, शुक्रवार को इजरायली हमलों में दमिश्क के दक्षिण में तीन ईरान समर्थक लड़ाके मारे गए, मृतकों में रिवोल्यूशनरी गार्ड्स का एक सलाहकार भी शामिल था। इससे पहले सोमवार को दमिश्क के पास इजरायली हमलों में ईरान समर्थक लड़ाकों सहित आठ लोग मारे गए थे।
7 अक्टूबर के बाद से बढ़े हैं हमले – सीरिया में एक दशक से अधिक समय तक चले गृहयुद्ध के दौरान इजरायल ने देश में सैकड़ों हवाई हमले किए, जिनमें मुख्य रूप से ईरान समर्थित बलों के साथ-साथ सीरियाई सेना की चौकियों को निशाना बनाया गया। ये हमले काफी हद तक रुके हुए थे लेकिन 7 अक्टूबर को गाजा में इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से ऐसे हमले तेज हो गए हैं। इजरायल सीरिया में इस तरह के हमलों पर टिप्पणी नहीं करता है लेकिन उसने बार-बार कहा है कि वह राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार का समर्थन करने वाले ईरान को वहां अपनी उपस्थिति बढ़ाने की इजजात नहीं दे सकती है।