Thursday , January 9 2025 2:33 AM
Home / News / इजरायली मोसाद ने दिखा दिया- घर में घुसकर मार सकते हैं, हिजबुल्लाह का सबसे सीक्रेट कम्युनिकेशन भी अब नहीं रहा सेफ

इजरायली मोसाद ने दिखा दिया- घर में घुसकर मार सकते हैं, हिजबुल्लाह का सबसे सीक्रेट कम्युनिकेशन भी अब नहीं रहा सेफ


हिजबुल्लाह के लड़ाके इजरायली हमले से बचने के लिए सेलफोन जैसी आधुनिक तकनीक की जगह कम तकनीक वाले पेजर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इजरायल ने इसे भी नहीं बख्शा। पेजर हमले से इजरायल की खुफिया एजेंसी ने साबित किया है कि हिजबुल्लाह के लिए कोई भी तनकीक सुरक्षित नहीं है।
लेबनान में मंगलवार दोपहर हुए हजारों पेजर विस्फोटों ने हिजबुल्लाह को हिलाकर रख दिया है। लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाकों के पास मौजूद पेजर एक साथ ही फट गए। हमला इतना बड़ा था कि इसमें 9 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3000 लोग घायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में कई गंभीर हैं। घायलों में अधिकांश हिजबुल्लाह के लड़ाके हैं। दरअसल, हिजबुल्लाह के लड़ाके इजरायली हमले से बचने के लिए सेलफोन जैसी आधुनिक तकनीक की जगह कम तकनीक वाले पेजर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इजरायल ने इसे भी नहीं बख्शा। इस हमले के साथ ही इजरायल ने साबित कर दिया है कि हिजबुल्लाह के लिए कुछ भी सुरक्षित नहीं है और वह घर में घुसकर मार सकता है।