Saturday , December 27 2025 6:00 AM
Home / News / गाजा युद्ध में जान गंवा रहे इजरायली-फलस्‍तीनी, मालामाल हो रहा अमेरिका, बाइडन की बल्‍ले-बल्‍ले

गाजा युद्ध में जान गंवा रहे इजरायली-फलस्‍तीनी, मालामाल हो रहा अमेरिका, बाइडन की बल्‍ले-बल्‍ले


इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी में भीषण लड़ाई हो रही है। इजरायल की सेना गाजा के अंदर 5 किमी से ज्‍यादा अंदर तक घुस गई है और हमास की सुरंगों को निशाना बना रही है। इस लड़ाई में इजरायल के जहां 1400 से ज्‍यादा लोग मारे गए हैं, वहीं जवाबी कार्रवाई में फलस्‍तीन के भी 8500 लोग मारे गए हैं। इजरायल गाजा में हर मिनट गाजा में बम बरसा रहा है। इस लड़ाई से जहां दोनों पक्षों के लोग मर रहे हैं, वहीं अमेरिकी कंपनियां मालामाल हो रही हैं। खबरों के मुताबिक अमेरिका के व‍ित्‍तीय संस्‍थान इस युद्ध से जमकर पैसा बनाने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, अमेरिका इजरायल को अरबों डॉलर के हथियार देने जा रहा है और इन्‍हें बनाने वाली कंपनियां जमकर पैसा बनाने की उम्‍मीद कर रही हैं।
गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्‍ठ शोधकर्ता काई वोन रूमोहर ने कहा, ‘हमास ने अतिरिक्‍त मांग पैदा की है। हमारे पास अमेरिका के राष्‍ट्रपति की ओर से 106 अरब डॉलर का अनुरोध है।’ उन्‍होंने कहा कि इस युद्ध से हथियारों की डिमांड बढ़ सकती है। उनका इशारा अमेरिका की जनरल डायनामिक्‍स कंपनी की ओर था जो हथियार बनाती है। वहीं जनरल डायनामिक्‍स कंपनी के अधिकारी जासोन एइकेन ने कहा कि इजरायल के हालात भयानक हैं और यह लगातार बदल रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि तोप के गोलों की डिमांड ज्‍यादा आ सकती है।