Wednesday , November 26 2025 3:59 PM
Home / News / इजरायली PM नेतन्याहू ने तीसरी बार टाली भारत यात्रा, मोसाद को मिला खतरे का इनपुट? क्या अल-फलाह से खतरा खत्म नहीं हुआ?

इजरायली PM नेतन्याहू ने तीसरी बार टाली भारत यात्रा, मोसाद को मिला खतरे का इनपुट? क्या अल-फलाह से खतरा खत्म नहीं हुआ?


जुलाई में नेतन्याहू की लिकुड पार्टी ने पोस्टर जारी किया था, जिसमें उनकी तस्वीर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ दिखाई गई थी। ऐसा घरेलू समर्थन बढ़ाने के लिए किया गया था। लेकिन दिल्ली दौरान कैंसिल होना नेतन्याहू की घरेलू राजनीति के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है?
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की इस साल तीसरी बार भारत यात्रा टल गई है। इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद नेतन्याहू के भारत दौरे को फिलहाल टाल दिया गया है। अब अगले साल किसी नये तारीख पर इजरायली प्रधानमंत्री की यात्रा हो सकेगी, जिसको लेकर आगे फैसला किया जाएगा। इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दिल्ली में हुआ बम धमाका, जो पिछले कई सालों के बाद हुआ सबसे भीषण धमाका था, उसके बाद इजरायली सुरक्षा एजेंसियों ने नेतन्याहू के दिल्ली दौरे को फिलहाल टालने का फैसला किया है।
इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दिल्ली में आतंकी हमले और नेतन्याहू के भारत दौरे के बीच संभावित संबंधों को लेकर इजराइल की खुफिया एजेंसियों ने गंभीर समीक्षा शुरू कर दी है। कुछ विश्लेषकों ने तो यहां तक सुझाव दिया है, कि क्या इस यात्रा को निशाना बनाकर भारतीय जमीन पर इजराइली नेतृत्व पर हमला करने की कोई योजना तो नहीं बनाई गई थी। हालांकि अभी तक इस बाबत कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगे हैं।