Tuesday , August 5 2025 3:42 PM
Home / News / इजरायली PM ने सेना को दिए गाजा पर पूरी तरह से कब्जा करने का आदेश, बंधकों के नाम पर फिलीस्तीन को कुचलने की कोशिश?

इजरायली PM ने सेना को दिए गाजा पर पूरी तरह से कब्जा करने का आदेश, बंधकों के नाम पर फिलीस्तीन को कुचलने की कोशिश?

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के इस फैसले के पीछे की असली वजह दो दिन पहले जारी किए गये बंधकों के वीडियो हैं। हमास और इस्लामिक जिहाद ने प्रोपेगेंडा वीडियो जारी किए है। इन वीडियो में दो इजरायली बंधक, रोम ब्रासलावस्की और एव्यातार डेविड को बेहद दयनीय स्थिति में देखा गया है।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश की सेना को पूरे गाजा पर पूरा कब्जा करने के आदेश दे दिया है। इजरायली प्रधानमंत्री का ये आदेश उस वक्त आया है जब हमास और फिलीस्तीन इस्लामिद जिहाद नाम के आतंकी संगठनों ने इजरायली बंधकों को लेकर नये वीडियो जारी किए थे। वीडियो में एक इजरायली बंधक को अपना ही कब्र खोदते हुए और दूसरे बंधक को पानी के लिए तड़पते देखा गया था। वीडियो जारी होने के बाद बंधकों की सुरक्षित रिहाई को लेकर बेंजामिन नेतन्याहू पर प्रेशर और ज्यादा बढ़ चुका है। जिसके बाद उन्होंने पूरे गाजा पर कब्जा करने का आदेश जारी किया है।
इजरायली मी़डिया के मुताबिक ये फैसला, इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में बहुत बड़ा मोड़ है, क्योंकि इजरायली सेना का पहले से ही करीब 75 प्रतिशत गाजा पर कंट्रोल है और अब 100 फीसदी क्षेत्र पर कब्जा करने की कोशिश की जाएगी, जिसमें वे क्षेत्र भी शामिल हैं, जहां खुफिया जानकारी के मुताबिक बंधकों को रखा गया है। जेरूसलम पोस्ट ने बताया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) चीफ ऑफ स्टाफ को सीधे तौर पर कहा कि वे या तो नए आदेश का पालन करें, या इस्तीफा दे दें।