Sunday , April 20 2025 2:14 PM
Home / News / वेस्ट बैंक में 22 साल बाद घुसे इजरायली टैंक, क्या नया युद्ध शुरू करने वाले हैं नेतन्याहू, संकट में फिलिस्तीनी

वेस्ट बैंक में 22 साल बाद घुसे इजरायली टैंक, क्या नया युद्ध शुरू करने वाले हैं नेतन्याहू, संकट में फिलिस्तीनी


इजरायल ने गाजा युद्धविराम के बाद एक नए मोर्चे पर सैन्य तैनाती को तेज कर दिया है। इजरायली टैंक 22 साल बाद वेस्ट बैंक में घुसे हैं। इस इलाके में बड़ी संख्या में इजरायली सैनिक पहले से मौजूद हैं। ऐसे में संकेत है कि इजरायल वेस्ट बैंक में बड़ा सैन्य अभियान चला सकता है।
वेस्ट बैंक में घुसे इजरायली टैंक – जेनिन: इजरायली टैंक 2002 के बाद पहली बार कब्जे वाले वेस्ट बैंक में प्रवेश कर गये हैं। यह घटनाक्रम, इजरायल के रक्षा मंत्री के उस बयान के तुरंत बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उसकी सेनाएं फिलिस्तीनी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में आगामी वर्ष तक मौजूद रहेंगी। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के पत्रकारों ने रविवार को जेनिन में कुछ टैंकों को आते देखा। जेनिन लंबे समय से इजरायल के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष का गढ़ रहा है।
2002 के बाद पहली बार तैनात हुए इजरायली टैंक – इस क्षेत्र में टैंकों की अंतिम तैनाती 2002 में की गई थी, जब इजरायल ने घातक फिलिस्तीनी विद्रोह का मुकाबला किया था। इजरायल फिलिस्तीनी क्षेत्र पर अपनी कार्रवाई को और तेज कर रहा है और उसने कहा है कि वह हमलों में वृद्धि के बीच उग्रवाद को खत्म करने के लिए कटिबद्ध है। संघर्ष विराम समझौते के दो दिन बाद 21 जनवरी को इजरायल ने उत्तरी वेस्ट बैंक पर आक्रमण शुरू किया था। इजराइल-हमास युद्ध के दौरान वेस्ट बैंक में हिंसा बढ़ गई है।
वेस्ट बैंक में लंबे समय तक रहेगी इजरायली सेना – इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि उन्होंने सेना को निर्देश दिया है कि वह आगामी वर्ष तक वेस्ट बैंक के कुछ शहरी शरणार्थी शिविरों में बने रहने के लिए तैयार रहे। काट्ज ने कहा कि उत्तरी पश्चिमी तट के तीन शिविरों से लगभग 40,000 फिलिस्तीनी विस्थापित हो गए हैं और अब ये खाली हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सेना को शिविरों में ”लंबे समय तक रहने” के लिए तैयार रहना है और ”निवासियों को वापस लौटने की अनुमति नहीं देनी है।”
इजरायल में फिलिस्तीनी हमलें बढ़े – काट्ज ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब इजरायल फिलिस्तीनी क्षेत्र में आक्रमण तेज कर रहा है और गाजा युद्ध को रोकने वाला संघर्षविराम अब भी कायम है। वेस्ट बैंक से होने वाले फिलिस्तीनी हमलों में भी वृद्धि हुई है। गुरुवार देर रात इजरायल में तीन खाली बसों में विस्फोट हुए, जिसे पुलिस एक संदिग्ध आतंकवादी हमला मान रही है।
वेस्ट बैंक में 800 फिलिस्तीनियों की मौत – गाजा में इजरायल-हमास युद्ध के दौरान वेस्ट बैंक में हिंसा बढ़ गई है। सात अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमास के हमले के साथ गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से वेस्ट बैंक में 800 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।