Thursday , August 7 2025 1:37 PM
Home / News / इजरायल का खात्मा निश्चित, उसे अब कोई नहीं बचा सकता… ईरानी सेना के कमांडर इन चीफ ने खाई यहूदी देश के महाविनाश की कसम

इजरायल का खात्मा निश्चित, उसे अब कोई नहीं बचा सकता… ईरानी सेना के कमांडर इन चीफ ने खाई यहूदी देश के महाविनाश की कसम


ईरान ने एक बार फिर तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या का बदला लेने की बात कही है। ईरानी सेना के कमांडर इन चीफ जनरल अब्दुल रहीम मौसवी ने बुधवार को कहा कि तेहरान में कहा कि इजरायल को बर्बादी से कोई नहीं बचा सकता है। इजरायल ने गुनाह किया है और उसे जल्दी ही इसकी सजा मिलेगी। मौसवी ने दक्षिणी ईरान के शहर बेंदर अब्बास में पत्रकार दिवस के मौके पर आयोजित हुए एक समारोह में बोलते हुए ये बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसमे कोई शक नहीं है कि इजरायल को हम कड़ी और सख्त प्रतिक्रिया देंगे।
आईआरएनए और तस्नीम न्यूज के मुताबिक, मौसवी ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए कि हम इजरायली शासन को मजबूती के साथ जवाब देंगे। इजरायल को भी अपने विनाश का एहसास हो चुका है। वह खुद को बचाने की लिए कोशिश कर रहा है लेकिन ये निश्चित है कि अब यहूदी देश खुद को विनाश से नहीं बचा सकता है। बच्चों और बेगुनाहों का हत्यारा इजरायली शासन अपने अंत के करीब है। इतिहास गवाह है कि जब कोई शासन उत्पीड़न पर उतर जाता है और जुल्म की इंतहा करता है तो वह सत्ता में नहीं रहता और नष्ट हो जाता है। मौसवी ने कहा कि हानिया की हत्या पर एक इजरायल को मजबूत और दृढ़ प्रतिक्रिया मिलने जा रही है।
ईरान ने खाई है इजरायल से बदला लेने की कसम – ईरान और इजरायल के बीच बीते कई दशक से दुश्मनी चल रही है। बीते कुछ समय से ये दोनों देशों में तनातनी चरम पर पहुंच गई है। हाल ही में तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया की मौत के बाद दोनों देश एक दूसरे पर हमलावर हैं। ईरान के सर्वोच्च नेता खुमैनी ने इजरायल पर सीधे हमले का आदेश दिया है। इससे इजरायल और अमेरिका में अलर्ट है। वहीं इजरायल ने कहा है कि उस पर हमला हुआ तो इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा।