
सऊदी अरब धीरे-धीरे इजरायल के करीब हो रहा है। अब सऊदी अरब के एक बड़े कदम का खुलासा हुआ है। एक नए अध्ययन में पाया गया है कि सऊदी शिक्षा मंत्रालय ने पाठ्यपुस्तकों से इजरायल विरोधी सामग्री को हटा दिया है। वर्तमान सऊदी पाठ्यक्रम में यह एक महत्वपूर्ण बदलाव हैं। यह शोध लंदन में इंस्टीट्यूट फॉर मॉनिटरिंग पीस एंड कल्चर टॉलरेंस इन स्कूल एजुकेशन (IMPACT-SE) की ओर से आयोजित किया गया था। यह यूनेस्को मानकों के अनुसार शांति और सहिष्णुता को प्रोत्साहित करने के लिए दुनिया भर में पाठ्यपुस्तक सामग्री का विश्लेषण करता है।
हाल के वर्षों में संस्थान ने हिंसक और यहूदी विरोधी सामग्री को हटाने में सऊदी पाठ्यपुस्तकों में महत्वपूर्ण सुधार दिखाते हुए कई अध्ययन प्रकाशित किए हैं, लेकिन पूरी तरह से इन्हें नहीं हटाया गया है। शोध में इस बात पर जोर दिया गया कि हाई स्कूल के छात्रों के लिए सामाजिक विज्ञान की एक पूरी पाठ्यपुस्तक, जिसमें इजरायल विरोधी सामग्री थी, को वर्तमान में स्कूल वर्ष से हटा दिया गया। IMPACT-SE के मुताबिक इजरायल और जायोनीवाद की तस्वीर बदल गई है।
क्या लिखा है किताब में – शोध में कहा गया छात्र अब वह कोर्स नहीं पढ़ते जो जायोनीवाद को एक नस्लवादी यूरोपीय आंदोलन बताती है, जिसका उद्देश्य फिलिस्तीनियों को निष्कासित करना, अपनी सीमाओं का विस्तार और तेल के कुओं और ईसाई और इस्लामी पवित्र स्थलों पर कब्जा करना है। फिलहाल अभी भी इजरायल को नक्शे पर मान्यता नहीं मिली है। लेकिन ऐसे नक्शे जो पूरे इजरायल को फिलिस्तीन के रूप में दिखाते थे, उन्हें कई जगहों से हटा दिया गया है। होलोकॉस्ट जिसे हिटलर की ओर से यहूदियों के नरसंहार के रूप में जाना जाता है वह पाठ्यक्रम में नहीं है। 1948 के युद्ध में अभी भी इजरायल को कब्जा करने वाला बताया गया है।
कई चीजें हटाई गईं – हाल के वर्षों में सऊदी अरब ने अपनी पाठ्यपुस्तकों में यहूदी विरोधी भावनाओं को कम कर दिया है। IMPACT-SE की पिछले रिपोर्ट में चार नकारात्मक उदाहरण बताए गए थे, जो अब हटा दिए गए हैं। इसके अलावा 21 अन्य उदाहरण भी हटाए गए। ईसाई और यहूदी धर्म का चित्रण भी सुधारा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक पाठ्यक्रम के 2023 संस्करण ने ईसाइयों और यहूदियों के खिलाफ उनके धार्मिक ग्रंथों में बदलाव करने के आरोपों को हटा दिया है।
Home / News / सऊदी की किताबों में बदला इजरायल का चेहरा, फिलिस्तीन को नक्शे से हटाया, यहूदियों से दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे प्रिंस सलमान?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website