Saturday , December 27 2025 8:11 AM
Home / News / गाजा पर इजरायल का जमीनी हमला फिलहाल टला, अमेरिका की सलाह पर पीछे खींचे कदम

गाजा पर इजरायल का जमीनी हमला फिलहाल टला, अमेरिका की सलाह पर पीछे खींचे कदम


इजरायल ने गाजा पट्टी में जमीनी हमले को फिलहाल टाल दिया है। अमेरिका के कहने पर इजरायल ने अभी गाजा में जमीनी सैन्य अभियान शुरू ना करने का फैसला लिया है। हमले को टालने के पीछे अमेरिकी सैनिकों की रक्षा के लिए क्षेत्र में मिसाइल एयर डिफेंस मजबूत कर सके। अमेरिका अपने सैनिक बलों को मिसाइलों और रॉकेटों से बचाने के लिए क्षेत्र में एक दर्जन वायु-रक्षा प्रणालियों को तैनात करने जा रहा है। इराक, जॉर्डन, कुवैत, सऊदी अरब, सीरिया और संयुक्त अरब अमीरात में सेवारत अमेरिकी सैनिकों के लिए ये भी ये डिफेंस सिस्टम तैनात किया जाएगा।
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अमेरिकी और इजरायली अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी है। अमेरिकी अधिकारियों ने इजरायलियों को हमास के शासन को समाप्त करने के लिए गाजा में टैंक और पैदल सैनिकों को भेजने से तब तक रुकने के लिए कहा है, जब तक कि वह एयर डिफेंस सिस्टम को क्षेत्र में मजबूती से स्थापित ना कर दे। इस सप्ताह के अंत तक अमेरिका अपना डिफेंस सिस्टम तैनात कर सकता है।
अमेरिका को अपने सैनिकों पर हमले का डर – अमेरिकी सेन्यअधिकारियों का मानना है कि हमास शासित फिलिस्तीनी क्षेत्र पर आक्रमण शुरू होने के बाद उनकी सेना को आतंकवादी समूह निशाना बना सकते हैं। ऐसे में बिना वायु-रक्षा प्रणाली की तैनाती के वह क्षेत्र में जमीनी जंग नहीं चाहता है। इसके अलावा अमेरिका हमास से बंधकों को छुड़ाने के लिए भी एक और कोशिश करना चाहता है। साथ ही उसे जमीनी हमले के बाद युद्ध के पूरे क्षेत्र में फैलने का भी डर है।