Saturday , August 9 2025 7:39 AM
Home / News / बटर चिकन के शौकीन इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू, एक भारतीय रेस्‍टोरेंट की वजह से आगे बढ़ी थी लव स्‍टोरी

बटर चिकन के शौकीन इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्‍याहू, एक भारतीय रेस्‍टोरेंट की वजह से आगे बढ़ी थी लव स्‍टोरी

इजरायल की राजधानी तेल अवीव में एक रेस्‍टोरेंट है, ‘तंदूरी तेल अवीव’ और यह जगह प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू की फेवरिट है। इस जगह का अपना एक इतिहास है। इसी जगह पर नेतन्‍याहू, अपनी पत्‍नी सारा को पहली बार डेट पर लेकर गये। इस रेस्‍टोरेंट की मालकिन रीना पुष्‍करना को आज भी याद है कि कैसे नेतन्‍याहू ने रेस्‍टोरेंट में अपनी डेट के लिये सीट बुक कराई थी। वह बताती हैं, ‘पत्‍नी सारा के साथ पीएम नेतन्‍याहू की पहली डेट इसी रेस्‍टोरेंट में टेबल नंबर 8 पर थी।’ वह काफी गर्व से उस सीट के बारे में सबको बताती हैं।
टेबल नंबर 8 पर डेट – यह पहला मौका था जब नेतन्‍याहू पहली बार सारा से मिले थे। सारा, रेस्‍टोरेंट में एक ग्राहक के तौर पर आई थीं। नेतन्‍याहू ने पिछले दिनों इजरायल की सत्‍ता पर भारी जीत के साथ वापसी की है। नेतन्‍याहू को भारतीय खाना काफी पसंद है। वह कम से कम हफ्ते में एक बार तो इसका स्‍वाद जरूर चखते हैं। उनका फेवरिट इंडियन फूड बटर चिकन और कढ़ाई चिकन है।
साल 2017 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले आधिकारिक दौरे पर इजरायल गये थे तो नेतन्‍याहू ने उनसे अपनी पहली डेट का जिक्र किया था। उन्‍होंने फिर कहा था, ‘रेस्‍टोरेंट का खाना भी काफी अच्‍छा था।’ नेतन्‍याहू ने पीएम मोदी को यह भी बताया था कि कैसे उन्‍होंने रीना पुष्‍करना से अनुरोध किया था कि वह पीएम मोदी के लिये डिनर तैयार करें।
पीएम को भेजा गया लंच – गुरुवार को भी नेतन्‍याहू को इसी रेस्‍टोरेंट से भेजा गया खाना सर्व किया गया। रीना ने बताया, ‘अभी पीएम के लिये खाना भेजा गया है। उन्‍होंने लंच में तंदूरी चिकन खाया है। उन्‍हें तंदूरी चिकन काफी पसंद है। वह ग्रिल्‍ड फूड को काफी पसंद करते हैं। बटर चिकन सॉस जो हम कोशर प्रतिबंधों की वजह से टिक्‍का मसाला स्‍टाइल में बनाते हैं, वह भी उनका फेवरिट है।’ नेतन्‍याहू के परिवार को हरा धनिया जरा भी पसंद नहीं है। इस साल फरवरी में भारत और इजरायल के बीच राजनयिक रिश्‍तों के 30 साल पूरे हुए हैं। इजरायल ने फरवरी 1992 में भारत में अपना दूतावास खोला था। इसके बाद भारत ने तेल अवीव में 15 मई को उसी साल दूतावास शुरू किया था।
कूटनीति का गवाह रेस्‍टोरेंट – रीना पुष्‍करना मानती हैं कि भारत और इजरायल के रिश्‍ते काफी अच्‍छे हैं। पीएम मोदी और नेतन्‍याहू की बॉन्डिंग भी कमाल की है। उनका कहना है कि दोनों के व्‍यक्तिगत रिश्‍तों की वजह से ही इजरायल और भारत की साझेदारी काफी मजबूत होती जा रही है। नेतन्‍याहू के अलावा लिकुड पार्टी के नेताओं को भी बटर चिकन काफी पसंद है। 40 साल पुराना यह भारतीय रेस्‍टोरेंट इजरायल और फिलीस्‍तीन के बीच रिश्‍तों का भी गवाह है। इसी रेस्‍टोरेंट में ओस्‍लो समझौता साइन हुआ था। इसके बाद जेरूशलम और फिर ओस्‍लो पहुंचा था। साल 2003 में जब तत्‍कालीन इजरायली पीएम एरियल शेरॉन भारत आये थे तो रीना पुष्‍करना भी उनके दल में शामिल थीं। इसके बाद साल 2018 में वह नेतन्‍याहू के दौरे में शामिल प्रतिनिधि दल का हिस्‍सा बनी थीं।