
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा है कि यूक्रेन-रूस का युद्ध रोकने और शांति स्थापित करने की दिशा में आगे कदम बढ़ाने से पहले इन दोनों देशों को कुछ समय तक लड़ने देना ज्यादा बेहतर होगा। ट्रंप ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ ओवल ऑफिस में बैठक के दौरान यूक्रेन में युद्ध की तुलना दो बच्चों के बीच लड़ाई से की, जो एक-दूसरे से नफरत करते हैं और लड़ रहे हैं। बुधवार को ही ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ 75 मिनट की बातचीत की है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘कभी-कभी किसी को कुछ देर तक लड़ने देना और फिर उन्हें अलग करना बेहतर होता है। रूस और यूक्रेन के मामले में भी ऐसा ही है।’ अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से ही ट्रंप की कोशिश यूक्रेन-रूस युद्ध रोकने की रही है। इसके लिए उन्होंने कई कदम भी उठाए लेकिन उनकी कोशिश कामयाब नहीं हो सकी है। युद्ध रोकने में नाकाम रहने के बाद अब उन्होंने रूस-यूक्रेन को लड़ते रहने देने की बात कही है।
मैं और कठोर हो जाऊंगा – अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्होंने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बातचीत में इस बात को दोहराया था। ट्रंप ने प्रतिबंधों की धमकी को अभी भी बरकरार रखा है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन और रूस दोनों पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि जब मैं देखूंगा कि युद्ध रुकने वाला नहीं है तो फिर हम बेहद कठोर रुख अपनाएंगे।
बुधवार रात को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की है। इस दौरान पुतिन ने ट्रंप से साफतौर पर कहा कि रूस यूक्रेनी ड्रोन हमले का जवाब देगा। इस बातचीत के बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि ये बातचीत अच्छी थी लेकिन इसे ऐसा ना माना जाए कि इससे तुरंत कोई शांति का रास्ता निकल सकता है।
Home / News / रूस-यूक्रेन को फिलहाल लड़ने देना ही बेहतर… पुतिन से बातचीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website