Friday , August 1 2025 10:08 PM
Home / Lifestyle / आज ही छोड़ दें तो अच्‍छा है : मां-बाप की रोज की ये गलतियां हंसते-खेलते बच्‍चे की जिंदगी कर सकती हैं बर्बाद

आज ही छोड़ दें तो अच्‍छा है : मां-बाप की रोज की ये गलतियां हंसते-खेलते बच्‍चे की जिंदगी कर सकती हैं बर्बाद


हर पैरेंट्स का बच्‍चों की परवरिश करने का तरीका अलग होता है। माता-पिता अपने बच्‍चों के लिए बेस्‍ट करना चाहते हैं लेकिन कोई भी परफेक्‍ट नहीं होता है। हर पैरेंट जब भी पीछे देखते हैं तो उन्हें यही लगता है कि काश वो अपनी इस गलती को ठीक कर सकते। हर पैरेंट्स से कुछ गलतियां हो जाती हैं जिनका उनके बच्‍चे पर बुरा असर पड़ सकता है। अगर आप भी पैरेंट हैं तो यहां जान सकते हैं कि आपको किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।
अक्‍सर डांट लगाना : गलती करने पर बच्‍चे को डांटना नॉर्मल्‍ है लेकिन अगर आप हर बात पर या दिन में दस बार बच्‍चे को डांट लगा देते हैं तो आपको अपनी इस आदत को छोड़ देना चाहिए। कुछ पैरेंट्स को लगता है कि वो अपने बच्‍चे से जितनी ज्‍यादा उम्‍मीदें रखेंगे, उतना ही ज्‍यादा वो आगे चलकर सक्‍सेसफुल होगा।
लेकिन ये काम नहीं करता है। हर छोटी बात के लिए बच्‍चे का डांटने से उसमें बिहेवरियल प्रॉब्‍लम हो सकती हैं। अच्‍छे नंबर ना लाने पर पनिशमेंट देना भी नुकसानदायक होता ह। इससे बच्‍चे की सीखने की इच्‍छा खत्‍म हो सकती है। वहीं बहुत ज्‍यादा स्ट्रिक्‍स बनना भी नुकसानदायक होता है। इससे आपके और बच्‍चे का रिश्‍ता खराब हो सकता है।
​महत्‍वपूर्ण पलों को मिस कर देना : इस बात में कोई शक नहीं है कि पैरेंट्स अपनी जिम्‍मेदारियों के बीच उलझे रहते हैं और कई बार वो अपने बच्‍चे के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। लेकिन इस बात को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि बच्‍चे को आपकी जरूरत है। बच्‍चों के स्‍कूल के पहले दिन, उनके स्‍कूल के फंक्‍शन जैसे खास इवेंट्स को मिस ना करें।
बच्‍चे की राय ना लेना : बच्‍चों से जुड़ा कोई भी निर्णय लेने से पहले हमें उनकी राय या इच्‍छा भी पूछनी चाहिए। ‘तुम अभी बहुत छोटे हो’ आपकी इस बात का बच्‍चे के फ्यूचर पर गलत असर पड़ सकता है। इससे उसका आत्‍मविश्‍वास कम हो सकता है और उसे लग सकता है कि वो खुद कोई फैसला लेने के काबिल नहीं है।
​पैसों की कीमत ना बताना : कुछ पैरेंट्स बच्‍चों से पैसों को लेकर बात ही नहीं करते हैं। सच में इन बच्‍चों को लगने लगता है कि पैसे पेड़ पर उगते हैं। बच्‍चों को पैसों की कीमत के बारे में बताना चाहिए। उन्‍हें बताएं कि आप कितनी मेहनत से पैसे कमाते हैं और उन्‍हें सोच-समझकर खर्च करना चाहिए।
​गले नहीं लगाते : सिर्फ प्‍यार करना ही काफी नहीं है बल्कि उसे जताना भी आना चाहिए। वैज्ञानिक रूप से यह साबित हो चुका है कि गले लगाना या फिजिकल अफेक्‍शन बच्‍चों की सेहत के लिए अच्‍छा होता है क्‍योंकि यह तनाव को दूर करता है। कुछ पैरेंट्स अपने बच्‍चे के लिए ऐसा नहीं करते हैं।
दूसरों की सलाह मानते हैं : हर बच्‍चा अलग होता है और उसकी परवरिश भी अलग तरीके से करने की जरूरत होती है। हालांकि, कुछ पैरेंट्स दूसरे माता-पिता की सलाह मानते हैं जो उनके बच्‍चे के लिए गलत साबित हो सकती है। आप अपने बच्‍चे के बिहेवियर और उसकी जरूरतों को समझकर उसकी परवरिश करें।