Saturday , August 9 2025 12:38 PM
Home / News / ईरान के साथ बिजनस किया तो खैर नहीं… अमेरिका की पाकिस्‍तान को खुली धमकी, राईसी का स्‍वागत पड़ा भारी

ईरान के साथ बिजनस किया तो खैर नहीं… अमेरिका की पाकिस्‍तान को खुली धमकी, राईसी का स्‍वागत पड़ा भारी


इजरायल के साथ युद्ध जैसे हालात के बीच ईरान के राष्‍ट्रपत‍ि इब्राहिम राईसी का जोरदार करने पर अमेरिका ने पाकिस्‍तान की शहबाज सरकार को खुली धमकी दी है। अमेरिका के व‍िदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी करके पाकिस्‍तान और ईरान के बीच बिजनस डील पर ‘प्रतिबंधों के संभाव‍ित खतरे’ की चेतावनी दी। अमेरिका ने यह चेतावनी ऐसे समय पर दी है जब ईरानी राष्‍ट्रपत‍ि पाकिस्‍तान के दौरे पर हैं और दोनों देशों ने प्रण किया है कि आपसी व्‍यापार को 10 अरब डॉलर तक पहुंचाया जाएगा। पाक‍िस्‍तान ने यह वादा ऐसे समय पर किया है जब इजरायल पर हमले के बाद अमेरिका ने ईरान के खिलाफ कई नए प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है।
अमेरिकी व‍िदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने पाकिस्‍तान का नाम लिए बिना ही कहा, ‘हम ऐसे सभी देशों को सलाह दे रहे हैं जो ईरान के साथ बिजनस करने पर व‍िचार कर रहे हैं। ऐसे देशों को प्रतिबंधों के संभावित खतरे के प्रत‍ि जागरूक रहना चाहिए।’ अमेरिकी प्रवक्‍ता ने पाकिस्‍तान के साथ व्‍यापार पर कहा कि अमेरिका पाकिस्‍तान के लिए सबसे बड़ा निर्यात बाजार है। यही नहीं अमेरिका पाकिस्‍तान में निवेश करने वाले सबसे निवेशकों में शामिल है।