Home/News/यह है दुनिया की सबसे HOT पुलिस फोर्स, अपराधों में आई कमी
यह है दुनिया की सबसे HOT पुलिस फोर्स, अपराधों में आई कमी
मेक्सिको की महिला पुलिस ने एक खास ब्रिगेड तैयार किया है जो दुनिया में सबसे सेक्सी पुलिस फोर्स माना जा रहा है। दरअसल, यहां की महिला पुलिस ने नया अवतार लेते हुए खुद को खूबसूरत और सेक्सी बनाकर बढ़ते अपराधों को रोकने का प्रयत्न किया है। रिपोट्र्स के मुताबिक जब से शहर में इस ब्रिगेड ने कमान संभाला है तब से शहर अपराधों में बेहद कमी आई है।
इस ब्रिगेड को ज्वाइन करने के लिए महिलाओं को न केवल शरीर से फिट रहने की आवश्यकता है, बल्कि उन्हें बेहद खूबसूरत और जवान भी होना आवश्यक है। अहम बात यह है कि इस बिगेड में केवल 18 से 28 साल तक की महिलाएं ही काम कर सकती हैं।