Tuesday , July 1 2025 2:50 PM
Home / Entertainment / Bollywood / बहुत डरावना है ‘परी’ का नया पोस्टर, कमजोर दिल वाले ना देखें इसे

बहुत डरावना है ‘परी’ का नया पोस्टर, कमजोर दिल वाले ना देखें इसे


बॉलीवुड एक्ट्रैस अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘परी’ का नया पोस्टर मंगलवार को रिलीज किया गया। पोस्टर में आप नीली आंखों वाली अनुष्का शर्मा को एक शख्स के कंधे पर हाथ रखे देख सकते हैं। पोस्टर को पहले की तरह ही काफी डरावना बनाया गया है क्योंकि इसमें अनुष्का के हाथों का आकार सामान्य नहीं है और उनके नाखूनों से खून निकल रहा है। वह काफी गंभीर होकर सामने की तरफ देख रही हैं।
अपकमिंग फिल्म ‘परी’ का एक और पोस्टर खुद अनुष्का ने ही अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। दूसरे पोस्टर्स की ही तरह अनुष्का इस पोस्टर में भी लोगों को डराती नजर आ रही है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए अनुष्का ने फिल्म के एक और टीजर के आउट होने की भी जानकारी दी है। अनुष्का ने ट्वीट किया है कि, ‘जल्दी या देर से, भाग्य आपके दरवाजे पर दस्तक देता है…तब तक आप अपनी आंखें खुली रखें और परी के टीजर के लिए कल तक का इंतजार करें।’
अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘परी’ एक हॉरर फिल्म है जिसमें अनुष्का भूत बनकर सबको डराने आ रही हैं। इस फिल्म के दो टीजर पहले ही आ चुके हैं। ये फिल्म 2 मार्च को रिलीज होने वाली है।