बचपन से ही बच्चा अपने माता-पिता को फॉलो करता है। उनका रहन-सहन, खान-पान और बोलने का तरीका सब कुछ कॉपी करता है। अगर हम पिता की बात करें तो एक अच्छा पिता बनना बहुत ही मुश्किल होता है। पहले लोग सोचते थे कि पिता का काम होता है काम करना और बच्चों को डांटना लेकिन आजकल के युग में खुद को अच्छा पिता साबित करना बहुत ही मुश्किल है। आज हम आपको एेसी कुछ बातें बताने जा रहे है जिससे पता चलता है कि आप एक अच्छे या कुल डैड है।
1. अगर आपका बच्चा आपसे सभी बातें शेयर करता है तो आप अच्छे पिता की केटेगरी में आते हैं। वहीं वो एेसा नहीं करता तो इसका मतलब है कि वो किसी गलत शख्स के साथ अपनी सभी बातें शेयर करता है।
2. कुल डैड की खास बात यह होती है कि वो बच्चे के बिना कहे उसके दिल की बात सुन लेता है। यदि आपमें भी यह खूबी है तो आपको कुल डैड कहा जा सकता है।
3. जो पिता अपने बच्चे की जरूरतें उनके बिना कहे समझ जाए वो अपने बच्चों के लिए सुपर हीरो होते है।
4. अगर आपका बच्चा अापसे डरने की बजाय आपकी इज्जत करें तो आपको एक अच्छा पिता कहा जा सकता है।
5. अगर आपके बच्चे आपसे कोई बात नहीं छुपाते और झूठ नहीं बोलते तो आपको कुल डैड कह सकते है।
6. लड़की के पिता होने पर जिम्मेदारी बढ़ जाती है। एेसे में अगर आपकी बेटी का लगाव आपसे सबसे ज्यादा है तो आप एक अच्छे पिता है।