
मेलबोर्न: वैज्ञानिकों का कहना है कि आधुनिक मनुष्य अफ्रीका से करीब 70,000 वर्ष पूर्व दक्षिण-पूर्वी एशिया पहुंचे थे। पहले आकलन था कि वे बहुत बाद में अफ्रीका से बाहर निकले थे। आस्ट्रेलिया की ‘मैक्वेरी यूनिवर्सिटी’ के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में किए अध्ययन के अनुसार मानव करीब 60,000 से 65,000 वर्ष पहले आस्ट्रेलिया से होकर गुजरे थे।
इंडोनेशिया के पश्चिम सुमात्रा में गुफा लिदा अजर की डेटिंग से आधुनिक मनुष्यों के वर्षावन का प्रयोग करने के प्रथम साक्ष्य मिलते हैं। आस्ट्रेलिया में ‘क्वींसलैंड विश्वविद्यालय’ के गिल्बर्ट प्राइस ने कहा, ‘‘वर्षावन जीवन-यापन के लिए आसान स्थान नहीं है, विशेषकर सवाना के माहौल में रहे नरवानरों के लिए इसलिए प्रतीत होता है कि वे लोग बुद्धिमता, योजना और तकनीकी के अनुरूप खुद को ढालने की दिशा में औसत से बेहतर थे।’’ यह अध्ययन ‘नेचर’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website