
इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्राघी के तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोगन को तानाशाह बताने वाले बयान पर दोनों देशों में तनाव चरम पर है। भड़के तुर्की ने इटली की एयरोस्पेस कंपनी लियोनार्दो (Leonardo) के साथ 622 करोड़ रुपये के हेलिकॉप्टर डील को रोक दिया है। इटली की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तुर्की के अधिकारी इतालवी सरकार से आधिकारिक माफी की मांग कर रहे हैं।
तुर्की ने इटली के साथ हेलिकॉप्टर डील रोकी : इटली के राजनयिक डिप्लोमेटिक चैनलों के माध्यम से दोनों देशों के संबंधों में आई कड़वाहट को दूर करने में जुटे हुए हैं। वहीं, तुर्की के अधिकारी राजनयिक चैनलों के माध्यम से इटली के स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं हो रहे हैं। इटली की सरकार हेलिकॉप्टर डील को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए है। इसे लेकर दोनों देशों के राजनयिक लगातार बैठकें भी कर रहे हैं।
किस बात से नाराज थे इटली के पीएम : दरअसल, यूरोपीय संघ के अधिकारियों की अंकारा यात्रा के दौरान तुर्की के अनुचित व्यवहार से कई सदस्य देश नाराज हैं। तुर्की और यूरोपीय संघ के बीच जारी विवाद को कम करने के लिए यूरोपियन कमीशन की की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल पहुंचे थे। बैठक के दौरान एर्दोगन ने केवल दो कुर्सियां ही लगवाई थी, जिसमें से एक पर वह खुद बैठे जबकि दूसरे पर यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने कब्जा जमा लिया।
महिला राजनेता को किसी ने भी नहीं दी सीट : कुर्सी पर बैठे दोनों नेता ये सब देखते हुए भी चुपचाप बैठे रहे और किसी ने भी उन्हें अपनी सीट ऑफर करने की जहमत नहीं उठाई। एक महिला राजनेता की इस तरह बेइज्जती की पूरी दुनिया में निंदा की गई। जिसके बाद इटली के प्रधानमंत्री ने आक्रोश जताते हुए एर्दोगन को तानाशाह तक कह दिया। इसी बात को लेकर तुर्की चिड़ा हुआ है।
तुर्की ने इटली के राजदूत को किया तलब : तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कैवुसोग्लू ने इसे अस्वीकार्य बताते हुए कड़ीी नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे इटली के पीएम की लोकलुभावन बयानबाजी करार दिया। तुर्की के विदेश मंत्रालय ने इटली के राजदूत को तलब करते हुए विरोध पत्र भी सौंपा है।
Home / News / इटली के PM ने एर्दोगन को बताया तानाशाह तो भड़का तुर्की, 622 करोड़ की हेलिकॉप्टर डील रोकी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website