डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी तेल खरीद को लेकर भारत के ऊपर और कड़े प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है। वॉइट हाउस में जब पूछ गया कि भारत को निशाना क्यों बनाया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि अभी तो 8 घंटे ही हुए हैं।
भारतीय आयातों पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के कुछ घंटे बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को नई धमकी दी है। ट्रंप ने रूस से तेल खरीद जारी रखने पर भारत के ऊपर अधिक सेकंडरी प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की जिसके बाद भारतीय आयात पर कुल टैरिफ 50 प्रतिशत पहुंच गया है। नए संसोधित ढांचे के बाद अमेरिका में भारतीय आयात पर टैरिफ ब्राजील के साथ सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।
सेकंडरी प्रतिबंध की दी धमकी – वॉइट हाउस में जब पत्रकारों ने पूछा कि चीन जैसे देश भी रूस से तेल खरीदना जारी रखे हुए हैं, तो भारत को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है। इस पर ट्रंप ने कहा, ‘अभी तो सिर्फ आठ घंटे ही हुए हैं। देखते हैं क्या होता है… आपको और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा। आपकी कई सेकेंडरी प्रतिबंध देखने को मिलेंगे।’
Home / News / अभी तो 8 घंटे ही हुए… भारत 50% टैरिफ के बाद भी नहीं झुका तो ट्रंप ने दी नई धमकी, रूसी तेल पर प्रतिबंध का दिखाया डर