Monday , August 4 2025 3:07 AM
Home / Entertainment / इस फिल्म में अपनी आवाज देंगे जैकी चेन और कॉन्सटेंस वू

इस फिल्म में अपनी आवाज देंगे जैकी चेन और कॉन्सटेंस वू


लॉस एंजेलिस। अभिनेता जैकी चेन और अभिनेत्री कॉन्सटेंस वू को एनिमेटेड फिल्म ‘विश ड्रैगन्स’ में आवाज देने के लिए अनुबंधित किया गया है।

वेबसाइट ‘हॉलीवुडरिर्पोटर डॉट कॉम ’ के मुताबिक, सोनी पिक्चर्स की इस परियोजना के लिए जॉन चो और जिमी ओ से भी निर्माता बातचीत कर रहे हैं।

‘विश ड्रैगन्स’ कहानी संग्रह ‘वन थाउजेंड एंड वन नाइट्स’ की क्लासिक कहानी ‘जिनी इन अ बॉटल’ का समकालीन प्रतिलेखन है।

विभिन्न किरदारों को नताशा लियू बोर्डिजो, जिमी वोंग और बॉबी ली भी अपनी आवाज देंगे। क्रिस एपेलहैन्स इसका निर्देशन करेंगे।