अमेरिकी पॉप सेंसेशन कैटी पेरी कल रात अपने कॉन्सर्ट से पहले मुंबई में उतरीं। 35 साल की सिंगर ने मीडिया में सुर्खियां बटोर लीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर इस खास गैस्ट के लिए एक पार्टी ऑर्गेनाइज करेंगे। जिसमें बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा और अन्य लोगों के शामिल होने की खबर है। एक तरफ करण जौहर ‘नेवर रियली ओवर’ सिंगर के लिए एक शानदार पार्टी होस्ट करने वाले हैं। वहीँ दूसरी तरफ ऐसा लगता है कि कैटी पेरी की अन्य सभी चीजों से ज्यादा प्रोफेशनल कमिटमेंट है, क्योंकि उन्होंने अपने म्यूजिकल प्रोग्राम से पहले भारत में अपनी पहली प्रैस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया के साथ बातचीत की।
बैलून स्लीव्स वाली पिंक पोल्का डॉट ड्रेस में कैटी अपने सभी फैंस के बीच कैटी कैट के नाम से जानी जाती हैं।स्ट्रिप ऑफ शोल्डर ड्रेस छाईं दीपिका पादुकोण, पत्नी के रेड लुक पर कायल हुए रणवीर सिंह