Thursday , January 29 2026 12:42 PM
Home / Entertainment / Bollywood / अपनी इस फिल्म के लिए वजन बढ़ा रही है जाह्नवी कपूर

अपनी इस फिल्म के लिए वजन बढ़ा रही है जाह्नवी कपूर


बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। खबरों की मानें तो जाह्नवी जल्द ही एक नई फिल्म करने वालीं हैं। इसलिए जाह्नवी अपनी आने वाली फिल्म के लिए वजन बढ़ा रही है। श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी ने वर्ष 2018 में रिलीज फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

फिलहाल जाह्नवी इन दिनों इंडियन एयरफोर्स की पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में बिजी हैं। उनके पास करण जौहर की मल्टीस्टारर मूवी तख्त भी हैं जिसकी शूटिंग में अभी देरी है इसलिए जाह्नवी का सारा फोकस गुंजन सक्सेना की बायोपिक पर है। इसमें वह गुंजन सक्सेना की भूमिका निभा रही हैं।