
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को फैस काफी पसंद करते हैं। एक बार फिर ये जोड़ी ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म में नज़र आने वाली है जिसकी शूटिंग इन दिनों चल रही है। हाल ही में शूटिंग की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें सलमान और कैटरीना की कमाल कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
इस फिल्म के डायरैक्टर अली अब्बास जफर ने शूटिंग के सैट से एक तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है, ”जब जोया सनसैट की तस्वीर कैमरे में कैद कर रही थी उस दौरान टाइगर उसे देख रहा था…अब शूटिंग के बस कुछ ही दिन बचे हैं। ये तस्वीर है गवाह है कि सलमान खान इन दिनों कैटरीना से नज़रे नहीं हटा पा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों अबु धाबी में हो रही हैं।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कैटरीना कैफ एक्शन करती भी नज़र आएंगी। कुछ दिनों पहले कैटरीना के ट्रेनिंग की कुछ तस्वीरें भी देखने को मिली थीं। कुछ दिनों पहले ही अली अब्बास जफर ने इस बारे में बताते हुए कहा, ‘‘इस फिल्म में एक अलग तरह के एक्शन की दरकार थी और इसे करना एक चुनौती था। फिल्म में एक्शन, समकालीन और अंतरराष्ट्रीय स्तर का मानक का है।
बता दें कि ‘टाइगर जिंदा है’ के निर्माताओं ने स्टंट निर्देशक टॉम स्ट्रथर्स को लिया है जो ‘इंसेप्शन’ और ‘द डार्क नाइट’ में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। कुछ दिनों पहले डायरेक्टर जफर ने एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें बड़ी मात्रा में बंदूके नज़र आई थीं। जफर ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “10,000 राउंड गोलीबारी के लिए तैयार..’टाइगर जिंदा है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म ‘एक था टाइगर’ (2012) की सीक्वल है। ये फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
Home / Entertainment / Bollywood / शूटिंग के दौरान जब कैमरे में कैद हुई सलमान और कैटरीना की लवी डवी मूमेंट
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website