Thursday , January 29 2026 3:45 AM
Home / Entertainment / Bollywood / कोलकाता की सड़कों पर सलवार-कमीज पहने हुए फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग करतीं नजर आईं जाह्नवी कपूर

कोलकाता की सड़कों पर सलवार-कमीज पहने हुए फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग करतीं नजर आईं जाह्नवी कपूर


एक्ट्रैस श्रीदेवी के निधन के बाद उनकी बेटी जाह्नवी कपूर अपने रुटीन में वापस लौटने की कोश‍िश कर रही हैं। इन दिनों फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग कोलकाता में चल रही है।
हाल ही में एक बार फिर से जाह्नवी की सेट कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। इन तस्वीरों में जाह्नवी कोलकाता की सड़कों पर सिंपल सी सलवार-कमीज पहने हुए शूट करतीं हुईं नजर आ रहीं हैं।
बता दें कि इसके पहले फिल्म की शूटिंग मुंबई में हो रही थी. उस समय पर सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई थीं। अपनी मां श्रीदेवी के निधन के 13 दिनों बाद ही जाह्नवी ने फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी थी, जिसके चलते सभी ने जाह्नवी की काफ सराहना भी की थी।
जाह्नवी के इस लुक की तुलना फिल्म ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ में श्रीदेवी के लुक से की जा रही है।