
महामारी के दौरान जिंदगी कमरों में ‘लॉक’ हो गई थी। क्योंकि लॉकडाउन के कारण घर से निकलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था। ऐसे में सबको उनके साथ ही वक्त गुजारना था, जिनके साथ वे रह रहे थे। या तो परिवार, या दोस्त या फिर अकेले। लेकिन एक शख्स अपने घरवालों से इस कद्र तंग आ गया कि उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल, पुलिस को शख्स की तलाश भी थी क्योंकि वह वांटेड था।
क्या है मामला? : ब्रिटेन की ससेक्स पुलिस ने बताया कि यह शख्स घर की बजाय जेल में रहना चाहता है। ताकि वह खुद के साथ वक्त बीता सके। शख्स का नाम उजागर नहीं किया है। उसने अपने आपको इसी हफ्ते Burgess Hill पुलिस स्टेशन के हवाले किया है। बताया गया कि शख्स ने ऐसा ‘सुकून और शांति’ पाने के लिए किया। क्योंकि वह घरवालों के साथ रहकर तंग आ चुका था!
सुकून और शांति! :
इंस्पेक्टर Darren Taylor ने इस मामले पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘सुकून और शांत! इस शख्स ने बुधवार के दिन अपने आपको हमारी एक टीम के हवाले कर दिया। उसने खुद ही जेल जाने को लेकर हमें सूचना दी थी ताकि घरवालों के साथ समय बीताने के बजाय खुद के साथ वक्त गुजार सके!
एक जेल से दूसरी जेल! : बता दें, इंस्पेक्टर के ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 81 लाइक्स मिल चुके हैं, जिस पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website