Friday , December 26 2025 12:34 PM
Home / News / नेतन्याहू के प्रधानमंत्री बनते ही जयशंकर ने घुमाया फोन, जानें इजरायली विदेश मंत्री से क्या हुई बात

नेतन्याहू के प्रधानमंत्री बनते ही जयशंकर ने घुमाया फोन, जानें इजरायली विदेश मंत्री से क्या हुई बात


इजरायल में सत्ता परिवर्तन के बाद बेंजामिन नेतन्याहू फिर से प्रधानमंत्री बने हैं। इसके बाद भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने नवनियुक्त इजरायली समकक्ष को बधाई देने के लिए फोन किया। दोनों ही नेताओं के बीच भारत-इजरायल संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई। इजरायल के नवनियुक्त विदेश मंत्री एली कोहेन से बात के दौरान मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को बढ़ावा देने के तरीके और नवाचार, खाद्य एवं जल सुरक्षा क्षेत्र की परियोजनाओं समेत द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। इजरायल के विदेश मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जयशंकर ने कोहेन को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी।
मुक्त व्यापार समझौते पर हुई बात – विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंत्रियों ने इजराइल और भारत के बीच संबंधों के महत्व पर बात की। दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते को बढ़ावा देने और नवाचार, खाद्य व जल क्षेत्र सुरक्षा परियोजनाओं के माध्यम से संबंधों को मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा हुई। मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच पूर्ण राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ और इजराइल, भारत, संयुक्त अरब अमीरात व अमेरिका के बीच सहयोग में इजाफे के लिए 2022 में आयोजित किए गए कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की।
आई2यू2 फोरम के तहत भी मजबूत करेंगे संबंध – चार देश आई2यू2 फोरम के तहत आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए प्रमुख ढांचागत परियोजनाओं में सहयोग कर रहे हैं। पिछले साल आई2यू2 शिखर वार्ता हुई थी। जयशंकर ने कोहेन को जल्द ही भारत की आधिकारिक यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया। फोन पर हुई बातचीत के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, इजराइल के नए विदेश मंत्री एली कोहेन से बात करके अच्छा लगा। उन्होंने लिखा कि हमारे सहयोग को आगे ले जाने के लिए उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं।