
रियाद: वित्त मंत्री अरुण जेतली ने शनिवार को सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज अल-सऊद से शाही महल में मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को विकसित एवं उन्हें बढ़ावा देने के तरीकों पर उनसे चर्चा की।
बैठक के बाद जेतली ने ट्वीट किया, ‘‘सऊदी अरब के शाह से 18 फरवरी को मुलाकात हुई।’’ जेटली 12वें इंडिया-सऊदी अरेबिया ज्वाइंट कमिशन मीटिंग की सहअध्यक्षता के लिए सऊदी अरब की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। सऊदी की समाचार एजेंसी ‘एसपीए’ की रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उन्हें मजबूती देने के तरीके पर चर्चा की। उन्होंने शाह को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से शुभकामनाएं दीं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website