Friday , June 9 2023 5:55 PM
Home / News / रूस में जलाली होंगे ईरान के नए राजदूत

रूस में जलाली होंगे ईरान के नए राजदूत


रूस में ईरान के दूतावास ने सोमवार को पुष्टि की है कि पूर्व सांसद काज़म जलाली रूस में ईरान के नए राजदूत होंगे। जलाली मौजूदा दूत मेंहदी सनई की जगह लेंगे जो वर्ष 2013 से इस पद पर कार्यरत हैं। दूतावास ने कहा जलाली के पदभार संभालने की तिथि के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी।”
इससे पहले ईरान की आईएसएनए संवाद समिति ने रविवार को एक रिपोटर् में कहा था कि श्री जलाली के इस्तीफे को स्वीकार करने के बारे में संसद के सदस्यों ने 146-58 मतों से फैसला पारित किया गया जिसमें नौ अनुपस्थित रहेे।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This