Friday , November 14 2025 11:53 AM
Home / Entertainment / जेमी बेल पत्नी केट संग सुखी दापंत्य जीवन जी रहे

जेमी बेल पत्नी केट संग सुखी दापंत्य जीवन जी रहे


लॉस एंजेलिस। अभिनेता जेमी बेल का कहना है कि वह और उनकी पत्नी केट मारा सुखी दांपत्य जीवन जी रहे हैं। वेबसाइट ईऑनलाइन डॉट कॉम के मुताबिक, बेल ने मारा को दो साल तक डेट करने के बाद जुलाई में शादी कर ली थी।

बेल का कहना है कि दोनों के संबंधों में कोई बदलाव नहीं आया है।

बेल ने बताया, ‘‘हम एक-दूजे के साथ अच्छा समय बीता रहे हैं। मुझे कुछ अलग नहीं लगा। हमारा संबंध पहले की तरह मजबूत है और इसे ऐसा ही होना चाहिए।’’