Wednesday , December 24 2025 4:31 AM
Home / News / जापान PM शिंजो आबे अस्पताल पहुंचे, स्वास्थ्य को लेकर अटकलों पर बोले- मैं बिल्कुल ठीक हूं

जापान PM शिंजो आबे अस्पताल पहुंचे, स्वास्थ्य को लेकर अटकलों पर बोले- मैं बिल्कुल ठीक हूं


जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपने स्वास्थ्य को लेकर चल रही अटकलों को बुधवार को खारिज करते हुए कहा कि वह सिर्फ सामान्य चेकअप के लिए अस्पताल गए थे। उन्होंने मीडिया से कहा कि परसों मैं जांच के लिए गया था ताकि सुनिश्चित कर सकूं की मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं।” जांच के बारे में पत्रकारों के अन्य सवालों का जवाब दिए बगैर, जाते-जाते आबे ने कहा कि मैं अब काम करने जा रहा हूं, आशा करता हूं कि आगे भी कड़ी मेहनत करता रहूंगा। धन्यवाद।”

आबे सोमव़ार को एक कार से तोक्यो स्थित केइओ यूनिवर्सिटी अस्पताल गए और कुछ घंटे बाद वहां से बाहर निकले। इसके बाद मीडिया में आबे के स्वास्थ्य को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया था।